सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, लोगों से किया जनसंवाद*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

दो दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत पहुँचे सांसद वरुण गांधी ने बहेड़ी के ग्राम मवइजरेल,बंजरिया शकरस,मुरचौड़ा तथा अमरिया के ग्राम सुस्वार, करगैना, जोशी कॉलोनी आदि में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।



    अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश को दीमक की तरह अंदर तक खाए जा रहा है। भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि आज पोस्मार्टम कराने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है। हमारे पुरखों ने कितनी बड़ी बड़ी कुर्बानियां देकर इस देश को आजाद कराया था ताकि हमारे देश में ऐसा सिस्टम लागू  हो जो लोगों को दबाने का नही उठाने का काम करे। जरा सोचिए आज हम कहां पहुंच गए हैं।

       उन्होंने कहा कि असल राजनीति वह है जो सेवा का माध्यम बने। राजनीति अगले चुनाव के लिए नहीं अगली पीढ़ी के भविष्य के लिए होनी चाहिए। बोले कि उनका लक्ष्य किसानों, नौजवानों, संविदा कर्मचारियों, महिलों और बच्चों का भविष्य तय करना है। कहा कि उनके पिता स्वर्गीय संजय गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपनी मारूति कंपनी भी देश के नाम कर दी। 

        सांसद वरुण गांधी ने जनसभाओं के बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। इससे पहले सांसद वरुण गांधी का बहेड़ी, जहानाबाद, अमरिया, मझोला आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गुलडिया बिथरा में वह अपने प्रतिनिधि दिलबाग सिंह के घर गए जहां उन्होंने उनके पिता के स्वर्गवास हो जाने पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। 

     कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से निजी सचिव कमलकांत, नवीन त्यागी, रमेश लोधी, प्रमोद पटेल, युद्धिस्टर गंगवार, ललित वर्मा, रीतराम वर्मा, मिढ़ई लाल, मेवाराम वर्मा, सर्वजीत सिंह छब्बा, करन राठौर, ठाकुर दास, तपन मंडल, जितेंद्र सिंह, कुलवीर सिंह, हरिओम राठौर, गुड्डू गंगवार, बेंचेलाल, शांति स्वरूप, सलीम अहमद, दिलशाद अंसारी,  सूरज शुक्ला, सुमित मिश्रा, दीपक पाण्डेय, सतनाम सिंह, भूप राम, पप्पू वर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना