पीलीभीत अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाl

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*



आज जिला लोधी सभा पीलीभीत के तत्वधान में अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी  के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पीलीभीत बैंकट हॉल में जिलाध्यक्ष जिला लोधी सभा रामप्रसाद लोधी की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यक्रम में जिला लोधी सभा द्वारा  नवनिर्वाचित बरखेडा विधायक स्वामी प्रवक्तान्द ,बीसलपुर  के पूर्व विधायक मंत्री रामसरन वर्मा ,मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा जी सहित जिला पंचायत सदस्यों ,सहकारी समितियों के नवनिर्वाचित सभापति,संचालकों,समाज के कर्मचारियों अधिकारियों को सम्मानित किया गया ,बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरखेडा विधायक  स्वामी प्रवक्तान्द  एवं पूर्व मंत्री माननीय रामसरन वर्मा  रहे विशिष्ट अतिथि मरौरी ब्लॉक प्रमुख माननीय सभ्यता वर्मा ,जिला लोधी सभा पीलीभीत के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र लोधी ,पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी  ,पूरनपुर तहसील अध्यक्ष महेंद्र लोधी ,सच्चिदानंद वर्मा  ,के एल आर्य  रहे विधायक माननीय स्वामी प्रवक्तान्द  ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर वीरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी के पदचिन्हों पर चलकर स्वतंत देश के लिए देखे गए उनके सपनों को साकार करने  का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन कुलदीप लोधी  ने किया जिला महामंत्री मंगली प्रसाद वर्मा ने माननीय विधायक गणों को जनपद के किसी प्रमुख चौराहे पर वीरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी की प्रतिमा लगवाने एवं चौराहे का नामकरण वीरांगना के नाम पर करवाने हेतु ज्ञापन पढ़कर विधायक स्वामी प्रवक्तान्द  एवं पूर्व राज्य मंत्री रामसरन वर्मा  को प्रेषित किया जिलाध्यक्ष रामप्रसाद लोधी  ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला महासभा जिलाध्यक्ष ममता लोधी ,एपीओ आदर्श वर्मा,राजकुमार लोधी,रामदयाल वर्मा,नरेश लोधी,लक्ष्मण वर्मा,हरेंद्र वर्मा,शोक राजपूत,सियाराम वर्मा,विजय राजपूत,हरपाल लोधी,परविंदर वर्मा,ओमकार वर्मा,डालचंद वर्मा,धर्मपाल वर्मा,अनिल वर्मा,जगपाल वर्माजय जय राम राजपूत,सतपाल वर्मा,अनोखे लाल,शुभम राजपूत,बबलू वर्मा,बालकराम राजपूत,जसवंत लोधी,छत्रपाल लोधी,भगवानदास वर्मा,शिवलाल वर्मा,सरवन लोधी,लालता प्रसाद लोधी,ओमप्रकाश मौर्य,प्रेम वर्मा,सूरजपाल,जगदीश लोधी,सुरेश बाबू,वीरेंद्र वर्मा ,ऋषिपाल वर्मा ,अशोक वर्मा,आसेराम राजपूत,नन्दराम वर्मा ,राकेश वर्मा,माखनलाल अजय राजपूत,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया