नव सरोकार फाउंडेशन की सरपरस्ती में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वा मुशायरा मास्टर माइंड स्कूल,उल्लास, नेवू सराय, साकेत, नई दिल्ली में आयोजित
नई दिल्ली नव सरोकार फाउंडेशन की सरपरस्ती में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वा मुशायरा मास्टर माइंड स्कूल,उल्लास, नेवू सराय, साकेत, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरफराज अहमद फ़राज़ देहलवी की, जबकि संचालन फोजिया अफ़ज़ल फिज़ा ने बखूबी अंजाम दी।
प्रवीन व्यास,संस्था के अध्यक्ष ने अपना कलाम पढ़ कर मुशायरे की शुरुआत की।
पेश हैं कुछ चुनिंदा अशआर आपकी नज़्र ---
मैं तो समझा था के वो भूल गए होंगे फ़राज़ ।
मेरी चाहत पे मगर उनकी नज़र आज भी है।।
सरफाराज अहमद फ़राज़ देहलवी
उस से बेहतर है के दुनिया से मिटादो मुझ को ।
नाम लिख लिख के हथेली पे मिटाते क्यूं हो।।
सुषमा साया
मेरी जबान ने जब भी कोई कलाम किया ।
तेरा ही जिक्र ना जाने क्यूं सुबह व शाम किया ।।
फोजिया अफ़ज़ल फिजा
अकेलेपन से कहां ये खेल होता है।
खिलाड़ी दो हों तब चाहत का खेल होता है।।
प्रवीन व्यास
आंखों की गुस्ताखियों का जुनून और भी गेहरा होता है।
जब जब तेरे चेहरे पर काली जुल्फों का पहरा होता है।।
डॉक्टर शमीम
आमंत्रित कवियों में सरफाराज अहमद फ़राज़ देहलवी, फोजिया अफ़ज़ल फिजा, सीमा कौशिक मुक्त, संतोष संंप्रिति, सुषमा साया, अलका शर्मा, संजय जैन, योगिंदर खोकर, प्रदीप कश्यप, आचार्या आनंद, डॉक्टर शमीम, उर्वी ऊदल, अनिल गुप्ता आदि कवि वा शायरों ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया।
मुशायरे में बड़ी संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।देर शाम तक मुशायरा कामयाबी के साथ समाप्त हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952