गुल फाउंडेशन की ओर से होली के शुभ अवसर पर बिजनौर स्थित वृद्ध महिला आश्रम में पहुंचकर वृद्ध महिलाओं के साथ होली मिलकर होली का पर्व मनाया, गुलेराना सईद


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

आश्रम में वृद्ध महिलाओं को गुलाल लगाकर गुजिया पापड़ फल का वितरण किया एवं वृद्ध महिलाओं के मनोरंजन के लिए टीवी उपहार स्वरूप प्रदान किया|




लखनऊ। गुल फाउंडेशन ने होली के शुभ अवसर पर बिजनौर स्थित वृद्ध महिला आश्रम में वृद्ध महिलाओं के साथ मिलकर होली का महापर्व मनाया। गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा गुले राना सईद फाउंडेशन व पूरी टीम मौजूद रही जिसमे शुभ्रा सक्सेना, सीमा, जोया, परवीन अख्तर की मौजूदगी में अध्यक्ष एवं टीम ने मिलकर वृद्ध महिलाओं को गुलाल लगाकर गुजिया पापड़ फल वितरित किए एवं वृद्धों के मनोरंजन के लिए टीवी उपहार

स्वरूप प्रदान किया। सभी वृद्ध महिलाओं ने बताया कि वह अब अपना पसंदीदा कार्यक्रम देख सकेगी। टीवी देख कर वृद्ध महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे साथी गुजिया पापड़ और मिठाई खाकर सभी वृद्ध महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की और गुल फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि होली उनके लिए यादगार हो गई। कुछ महिलाओं ने गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा से किताबें की मांग की जिससे वे एक दूसरे को ज्ञान प्रदान कर सके और कुछ सीख सकें। फाउंडेशन अध्यक्षा ने सभी वृद्ध महिलाओं से वादा किया है कि वह समय समय पर आकर वहां मौजूद सभी महिलाओं का ध्यान रखेंगे और जरूरतों को पूरा करेंगी। वृद्ध आश्रम से जुड़े सभी लोगों ने गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया