बरेली: नेहरू युवा केंद्र पर युवाओं ने व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल, युवा नेतृत्व एवं संचार कौशल का लिया प्रशिक्षण|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) के उपक्रम में नेहरू युवा केंद्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आज कार्यक्रम का द्वितीय दिवस पर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे 40 युवाओं को नेहरू युवा केंद्र पर व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल, युवा नेतृत्व एवं संचार कौशल का विशिष्ट अतिथि वक्ताओं के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर का आयोजन बदायूं रोड स्थित ग्लोरियस बैंकेट हॉल में किया गया।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले सत्र में वरिष्ठ प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा योग प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत द्वितीय सत्र में शिशुपाल मौर्य (NGO) ने 'नेतृत्व' और 'संचार कौशल' विषय पर प्रशिक्षण में शामिल युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई।


तृतीय सत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर इंजीनियर वरुण प्रताप सिंह ने स्मार्टफोन और इंटरनेट का महत्व समझाते हुए प्रतिभागियों को इसकी उपयोगिता और महत्व से अवगत कराया। इतना ही नही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी प्रतिभागियों को प्रो. वरूण प्रताप ने 'डिजिटल साक्षरता' के संदर्भ में अति महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर उन्हें लाभान्वित किया। चतुर्थ सत्र में विश्वविद्यालय के ही एम.बी.ए. विभाग के नवनीत कुमार शुक्ला ने 'व्यक्तित्व विकास'और 'जीवन कौशल' आदि विषय पर प्रतिभागियों को वक्तव्य देकर उनका मार्गदर्शन किया। मुख्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा एवं वरिष्ठ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा चेतना गीत के साथ आजादी का अमृत महोत्सव पर भी विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के समापन पर  सभी आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर जिला युवा अधिकारी ने सम्मानित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण देव एवं नेम सिंह गुर्जर का भी उल्लेखनीय योगदान रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना