हज़रत अलशाह शाहजी रफीकुल औलिया का विसाली कुल शरीफ की रस्म अदा हुई

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


जिला बरेली ,हज़रत अलशाह शाहजी रफीकुल औलिया रेहमातुल्ल्ह अलेह का विसाली कुल शरीफ 9 बजकर 40 मिनट पर खानका ए रफीकूल औलिया के सज्जादा नशीन हजरत मोहिब मियां की मौजूदगी में कुल शरीफ हुआ मुकर्रिक हजरत ने हजरत रफीक अहमद रहमतुल्लाह अलेह की जिंदगी पर रोशनी डाली कुल शरीक में हजरत सैयद असलम मियां वामिकी,हजरत रिजवान मियां,सैयद सफदर अली  हाफिज सलीम  मियां व बड़ी तादात में जायरीनों ने हाजरी दी और फेय्यूक मियां की तरफ से लंगर किया गया  जायरीनों ने हजरत रफीक अहमद रहमतुल्लाह एलेह की मज़ार शरीफ पर चादर और फूल पेश किए यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ सरताज हुसैन ने दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले