हज़रत अलशाह शाहजी रफीकुल औलिया का विसाली कुल शरीफ की रस्म अदा हुई

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


जिला बरेली ,हज़रत अलशाह शाहजी रफीकुल औलिया रेहमातुल्ल्ह अलेह का विसाली कुल शरीफ 9 बजकर 40 मिनट पर खानका ए रफीकूल औलिया के सज्जादा नशीन हजरत मोहिब मियां की मौजूदगी में कुल शरीफ हुआ मुकर्रिक हजरत ने हजरत रफीक अहमद रहमतुल्लाह अलेह की जिंदगी पर रोशनी डाली कुल शरीक में हजरत सैयद असलम मियां वामिकी,हजरत रिजवान मियां,सैयद सफदर अली  हाफिज सलीम  मियां व बड़ी तादात में जायरीनों ने हाजरी दी और फेय्यूक मियां की तरफ से लंगर किया गया  जायरीनों ने हजरत रफीक अहमद रहमतुल्लाह एलेह की मज़ार शरीफ पर चादर और फूल पेश किए यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ सरताज हुसैन ने दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया