पीलीभीत लिटिल एंजिल्स स्कूल की जूनियर ऐथलेटिक मीट का आज हुआ समापन l
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l
लिटिल एंजिल्स में दो दिवसीय चतुर्थ जूनियर ऐथलेटिक मीट का 8 फरवरी दिन बुधवार को समापन हुआ I दुसरे दिन की प्रतियोगिताओं में कक्षा तीन व चार के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया I जिसमें क्रमशः कक्षा तीन अ के बालक वर्ग में फिलैट रेस में दक्ष प्रथम, तारब द्वितीय, शिवाक्ष तृतीय रहे I बालिका वर्ग में समीक्षा प्रथम महिमा द्वितीय, मयांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I कक्षा तीन हुपुज में बालक वर्ग में हर्डल रेस में आदित्य प्रथम, अनमोल प्रीत द्वितीय, आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I बालिका वर्ग में परियल प्रथम, कशिश द्वितीय और तन्वी तृतीय रहीं I कक्षा तीन वुडपैकर में हुला हुपस कौसिंग रेस में बालक वर्ग में जतिन प्रथम, प्रज्ञान द्वितीय, अक्षत तृतीय रहे I बालिका वर्ग में अवनि प्रथम, तन्वी द्वितीय, अर्शिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I कक्षा चार हुपुज के बालक वर्ग में हुला हुपुज रेचे में पर्व प्रथम, आशुतोष द्वितीय तथा सूर्य प्रताप तृतीय रहे I बालिका वर्ग में आद्या प्रथम अनंतिका द्वितीय और प्रेरिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया Iकक्षा चार वुडपैकर में बाल चसिंग रेस में बालक वर्ग में वंश प्रथम, दक्ष द्वितीय, आतिफ तृतीय रहे I
बालिका वर्ग में नव्या प्रथम, मानस्वी द्वितीय, मिहिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा चार ओरियल्स में रॉक शो रेस में बालक वर्ग में युग प्रथम, अर्नव द्वितीय, कौस्तुभ तृतीय रहे I बालिका वर्ग में उन्नति प्रथम, लक्षिका द्वितीय, जस्गुन, आयर अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I विजेताओं को प्रबंधक महोदय डॉ. संजीव अग्रवाल जी और प्रधानाचार्य श्री एन.सी.पाठक जी ने मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया I कार्यक्रम का सञ्चालन चारू गुप्ता ने किया I अंत में प्रबंधक महोदय जी ने कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की I इस दौरान समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952