पीलीभीत कलीनगर के एक राइस मिल स्वामी का कारनामा, किसानों का लाखों रुपए का धान खरीद कर किसानों का रुपया हड़प कर, अब उनको दिखा रहा ठेंगा l


 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l


कलीनगर के एस. आर. राइस मिल ने नवंबर 2021 में छोटे किसानों से धान खरीद की उसके बाद उसने किसानों को 2 महीने में पेमेंट देने का वादा किया, इस बात पर किसान राजी हो गए लेकिन जब किसान अपना पैसा मांगने पहुंचे तो मिल स्वामी ने बहाना बनाकर उनसे कुछ वक्त और ले लिया, लेकिन जब किसान दोबारा अपना पैसा मांगने पहुंचे तो देखा वहां मिल में ताले लटके हुए हैंl जब किसान अपना पैसा मांगने मिल


मालिक के घर पहुंचे तो वह किसानों को गालियां देने लगा और धमकी देने लगा कि मैंने कोई धान नहीं खरीदा है, तुमसे एक जो कर मिले वह कर लो, इन किसानों का अभी तक पैसा नहीं मिला है इन भोले भाले गरीब किसानों ने पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी आप बीती बताई, किसानों ने यह भी कहा कि हम बर्बाद हो गए हैं अगर हमारा पैसा नहीं मिला तो हम आत्महत्या करने को मजबूर होंगेl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया