हरिकृष्ण ग्रुप के KISNA ने राजेंद्र नगर बरेली में अपना पहला शोरूम खोला; उत्तर प्रदेश में कंपनी का यह दूसरा शोरूम है|

 हरिकृष्ण ग्रुप के KISNA ने  राजेंद्र नगर बरेली में अपना पहला शोरूम खोला; उत्तर प्रदेश में कंपनी का यह दूसरा शोरूम है|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 


 हरीकृष्ण ग्रुप ने वर्ष 2023 के लिए बनाई गई अपनी विस्तार योजनाओं के तहत, KISNA का बरेली में आदित्य गोयल ने खोला पहला शोरूम|

बरेली (3 फरवरी 2023) :  देश भर में अपनी फिजिकल उपस्थिति का विस्तार करते हुए, हरिकृष्ण ग्रुप के KISNA ने बरेली शहर में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया। उत्तर प्रदेश में कंपनी का यह दूसरा शोरूम है। नए शोरूम के लॉन्‍च के साथ, KISNA देश की सभी आधुनिक महिलाओं को डायमंड ज्वैलरी तक पहुंच उपलब्ध कराने के अपने वादे एवं विजन को पूरा करना चाहता है। खदानों से लेकर मार्केट सेटअप तक KISNA सभी अवसरों और हर तरह के बजट के लिए उपभोक्ताओं की तेजी से बदल रही प्राथमिकताओं और जरूरतों को पूरा करता है। KISNA का नया शोरूम सभी आयु वर्ग के लोगों को बेहतरीन और पसंदीदा कलेक्शन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। अपने बेमिसाल स्टाइल, नए कॉन्सेप्ट और शानदार कारीगरी के साथ शोरूम के सभी आभूषण पीस मौजूदा ट्रेंड के अनुसार बनाये जाते हैं, जो उपभोक्ताओं की पसंद की कसौटी पर खरा उतरकर उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं। KISNA ने लॉन्च के मौके पर 50 वंचित महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं, जिससे वे अपने लिए लिए भविष्य बनाने के लिए सशक्त होगी।

इस शोरूम के भव्य उद्घाटन समारोह में दो बार ओलंपिक एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता मिस सुधा सिंह ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर हरिकृष्ण ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया और KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह भी मौजूद थे।  
वर्ष 2005 में स्थापित KISNA ग्रुप ने अपने वितरण संचालित मॉडल का नेतृत्व किया। देश भर में KISNA 3,500 से ज्‍यादा स्टोर्स में मौजूद हैं, जो इसे वितरण के क्षेत्र में सबसे बड़ा डायमंड ज्वैलरी ब्रैंड बनाती है। KISNA ने वर्ष 2022 में सिलीगुड़ी, हैदराबाद और हिसार में तीन शोरूम लॉन्च किए। इस साल के शुरू में KISNA ने अयोध्या में शोरूम खोला है।   

बरेली में नए शोरूम के शुभारंभ पर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश में हरिकृष्ण ग्रुप की विरासत के साथ KISNAको स्थापित करना चाहते हैं। अपने इस लांच के द्वारा हम अपने बरैली के उपभोक्ताओं को KISNA की संपत्ति औरसप्लायर नेटवर्क, जो देश के सबसे बेहतरीन और बड़े हीरे के ब्रांड्स हैं, की क्षमता दिखाना चाहते हैं । नए स्टोर्स के साथ भारत में अपने विस्तार का दायरा बढ़ाते हुए हमारा उद्देश्य महिलाओं को उनके लिए  हरअवसर पर पहनी जाने वाली डायमंड ज्वैलरी उपलब्ध कराना है। अपने नए  KISNA शोरूम के साथ हम उपभोक्ताओं को हरिकृष्ण ग्रुप की विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करना चाहते हैं और उन्‍हें डायमंड ज्वैलरी के विभिन्न डिजाइन प्रस्तुत करना चाहते हैं।

श्री पराग शाह ने कहा, “बरेली उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक है। ज्वैलरी को लेकर उपभोक्ताओं की पसंद काफी तेजी से बदल रही है। KISNA का उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को डायमंड ज्वैलरी के विस्तृत विकल्प मुहैया कराना है, जिसमें से वे अपनी पसंद के गहनों का चुनाव कर सकें। KISNA डायमंड ज्वैलरी अपने उपभोक्ताओं को पारंपरिक भारतीय आभूषणों के साथ नए जमाने में रोजाना पहने जाने वाले गहनों की पेशकश करता है, जिसे वह अपने हर महत्वपूर्ण मौकों पर पहन सकें। हम KISNA के साथ उच्च मानकों पर खरी उतरने वाली उपभोक्ता सेवा बरेली के लोगों को देना चाहते हैं और उनके शॉपिंग के अनुभव को बेहतर बनाना चाहते हैं।”  

इस लॉन्‍च समारोह में सुधा सिंह भी शामिल हुईं। उन्‍होंने कहा, “बरेली में KISNA के पहले शोरूम के लॉन्‍च समारोह का हिस्सा बनना काफी खुशी की बात है। यह शोरूम गहने खरीदने से इच्छुक सभी लोगों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। यह हर मौके और हर तरह के बजट की ज्वैलरी उपभोक्ताओं को प्रदानकरता है। यहां लोगों को सभी तरह के मौकों पर पहनी जाने वाली ज्वैलरी मिलेगी। इसमें परंपरागत भारतीय आभूषण के साथ रोजमर्रा के जीवन में पहने जाने वाली डायमंड ज्वैलरी शामिल है। मुझे व्यक्तिगत रूप से ईयररिंग्स का कलेक्शन पसंद आया, जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है।“

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के विषय में

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी हरि कृष्णा ग्रुप का हिस्सा है। यह दुनिया की टॉप 5 डायमंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। हरि कृष्णा ग्रुप ने दुनिया के सबसे बड़े डायमंड निर्माताओं के रूप में अपनी जगह बना ली है। यह डायमंड और डायमंड ज्वैलरी का सम्मानित निर्यातक है। कंपनी नैतिक रूप से संसाधित प्रॉडक्ट्स देश और दुनिया के बड़ी संख्या में रिटेलर्स को सप्लाई करती है। खदानों से मार्केट तक डायमंड को पहुंचाने की क्षमता इंडस्ट्री में कंपनी की बेहतरीन विशेषज्ञता स्थापित करती है। कंपनी ने अपने हितधारकों के बीच अपने प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी और साख को लगतार कायम रखा है। 

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ज्वैलरी ब्रांड्स में से एक है। 2005 में लॉन्‍च के बाद KISNA के आज भारत के 29 राज्यों में 3500 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। इस शोरूम में बड़ी संख्या में 14 कैरेट और 18 कैरेट की डायमंड एवं गोल्‍ड ज्‍वैलरी में अंगूठियां, ईयररिंग्स, पेंडेंट, मंगलसूत्र, नेकलेस, चूड़ियां, ब्रेसलेट और नोज पिन की व्‍यापक रेंज उपभोक्‍ताओं के लिए पेश की गई है। ये ज्‍वैलरी 100% सर्टिफाएड और बीएसआई हॉलमार्क्‍ड है। गुणवत्‍ता और शुद्धता के साथ पारदर्शी और उपभोक्ता के अनुकूल नीतियों ने KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी को बहुत ही कम समय में एक स्थापित और भरोसेमंद नाम बना दिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना