गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की जमीन को किया गया कुर्क

अनीता देवी की रिपोर्ट

 बहेड़ी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दो भाइयों की 1 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली गई ।पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी संगठित गिरोह बनाकर अपराध करते हैं जिसके चलते इन दोनों युवकों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है ।गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 ( 1 ) के तहत इनकी संपत्ति कुर्क की गई है ।बहेड़ी थाना के ग्राम सुकटिया याकूबगंज निवासी गैंगस्टर एक्ट आरोपित दो भाइयों की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ तेजवीर सिंह की मौजूदगी में कुर्क

कर ली गई । आरोपी प्रेमपाल व शिवचरण पुत्र काशीराम पर कई मामले में थानों में मुकदमे दर्ज हैं । सोमवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय , सीओ तेजवीर सिंह , कोतवाल श्रवण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी संपत्ति को कुर्क कर दिया ।

जमीन को कुर्क करने के बाद ढोल बजाकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी है । कुर्क की गई जमीन की कीमत तकरीबन 1.05 करोड बताई गई है । कुर्क की गई संपत्ति में दो ट्रैक्टर एक स्कॉर्पियो तीन मोटर साइकिल एक बोलेरो भी शामिल है । दोनों भाई कुर्की के बक्त घर पर मौजूद नहीं थे । एसडीएम ने कहा कि कुर्क की गई । जमीन को कोई इस्तेमाल नहीं करेगा अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । यहां यह बता दें कि अपराध के जरिए अर्जित धन से चल - अचल संपत्ति बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल