पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा की माता स्वर्गीय जयमती का मरणोपरांत किया नेत्रदान, दो लोगों को मिलेगी रोशनी|
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए हमारे संवाददाता हनीफ रजा़ की रिपोर्ट,
नानकमत्ता,पूर्व विधायक डा॰ प्रेम सिंह राणा जी की माता का सुबह स्वर्गवास हो गया था जिसके पश्चात प्रथम बिष्ट आई मोटिवेटर ने पूर्व विधायक जी माता के देहांत का दुःख प्रकट किया और विधायक जी से प्रथम बिष्ट ने वार्ता की नेत्रदान के लिए आगे आने के लिए आग्रह किया जिससे कतार में खड़े हजारों लोग जिनका जीवन अंधेरे में खड़ा है।
उनके जीवन में रोशनी भर दे। आई डोनेशन मोटिवेटर प्रथम बिष्ट और अरुण चुघ के ने बताया कि मृत्यु के छह से आठ घंटे के बाद तक नेत्र बैंक की टीम को बुलाकर मृतक का नेत्रदान कराया जा सकता है। मृत्यु के पश्चात् कॉटन से आखो को ढक दे कॉर्निया सुरक्षित रहे एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों की आंखों में रोशनी आ सकती है। किसी भी आयु वर्ग के स्त्री-पुरुष नेत्रदान कर सकता है।शहीद भगत सिंह समिति और आई बैंक द्वारा परिवारजन को सम्मान पत्र भेट किया जाएगा।
नेत्रदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। क्योंकि इस दान से दो जिंदगिया रोशन होती है। जिंदगी भर जिस शख्श ने कभी दुनिया नही देखी और केवल अंधेरे में ही जिया, उनकी आखों में रोशनी आ जाए तो इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है। शहीद भगत सिंह सेवा समिति नेत्रदान जागरूकता अभियान की लौ पूरे भारत और पूरे विश्व में जगाने का मिशन लेके चल रही हैं हर जगह समिति का जागरूक अभियान इस बात का प्रमाण भी हैं अरुण चुघ और प्रथम (प्रकाश)बिष्ट का कहना हैं समाज धीरे धीरे ही सही लेकिन समाज नेत्रदान के प्रति जागरूक ज़रूर होगा लोग चाहने लगेंगे कि मृत्यु पश्चात भी लोगों का भला करें। इसलिए मरणोपरात नेत्रदान की प्रवृत्ति बढ़ेगी। ऐसा ही एक पुण्य कार्य हुआ सरोंजा ग्राम नानकमत्ता देहवसान हो जाने पर परिवार के सदस्यों पुत्र पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने स्वर्गीया माता के नेत्रदान करने का निर्णय लिया। प्रथम (प्रकाश) बिष्ट और अरुण चुघ शहीद भगत सिंह सेवा समिति की प्रेरणा से एव आई बैंक के सहयोग से के सहयोग से इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया गया।प्रथम बिष्ट और अरुण चुघ ,सूखवीर सिंह ,खेराती लाल जी ने बताया की दुख की इस घड़ी में भी स्वर्गीय स्वर्गीय जयमती जी के परिवार ने नेत्रदान करवा कर जो पुनीत कार्य किया है वह अविस्मरणीय रहेगा।शहीद भगत सिंह सेवा समिति का लगातार प्रयास रहता है कि प्रत्येक परिवार संकल्प ले मृत्यु होने पर समिति ने पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया हैं पुत्र डा॰ प्रेम सिंह राणा,रामपाल राणा,सुरजीत राणा,दिनेश राणा नेत्रदान की प्रक्रिया के दौरान आदि उपस्थित थे। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और शहीद भगत सिंह सेवा समिति की टीम प्रथम बिष्ट,अरुण चुघ ,खेराती लाल ,सूखवीर सिंह राठौर के निर्देशन में नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न हुई।
शहीद भगत सिंह सेवा समिति ने वार्ता पे बताया
आज माता जी के स्वर्गवास होने पर उन्होंने इच्छा जताई माताजी के नेत्रदान की, और संपर्क किया प्रथम बिष्ट से हुआ और नेत्रदान की प्रक्रिया समझाते हुए ॥सम्पर्क आई बैंक की टीम से करा पश्चात प्रथम बिष्ट जी ने तुरंत अपने टीम के अन्य सदस्यों से संपर्क साधा और टीम स्वर्गीय जयमती जी के आवास पर और आई बैंक सीएल गुप्ता मात्र 2 घंटे में टीम ने डा॰ प्रेम सिंह राणा के घर में पहुंचकर कॉर्निया का सुरक्षित संग्रह कर लिया , इस प्रकार सुनिश्चित हो गया की जयमती जी की आंखें किन्ही दो लोगो के नेत्रों को रोशनी देंगी , और माता जी सदैव के लिए अमर हो गई जाते जाते समाज को उदाहरण दे गई ।जिसके लिए आई मोटिवेटर प्रथम(प्रकाश) बिष्ट ने पूर्व विधायक डा॰ प्रेम सिंह उनके परिवार की सोच और जागरूकता को सहारना करी हैं ॥
आपको बता दें शहीद भगत सिंह सेवा समिति की टीम उधमसिंह जिले ,नैनीताल जिले ,देहरादून,दिल्ली और अनेक जगह 15 से ज्यादा जागरूकता कैंप कर चुकी है
टीम के इस अभियान की चर्चा बहुत तेजी से जन जन तक पहुंच रही है सभी लोग कार्य की तारीफ़ कर रहे हैं
टीम के सदस्य प्रथम बिष्ट ने बताया कि नेत्रदान को पारिवारिक परंपरा बनाना है नेत्र दान मिशन की लौ पूरे विश्व में जगानी हैं जागरूक डा० प्रेम सिंह राणा पूर्व विधायक जी एक जागरूक जननेता हैं जो समाज के लिए सोचते हैं। उनके द्वारा दान की सहारना की जबकि अरुण चुघ ने बताया कि नेत्रदान एक फैशन के रूप में स्थापित होगा और आने वाले 5 से 10 सालों में ये एक आम।बात होगी
टीम के वरिष्ठ सदस्य डा॰ मनमोहन सिंह जी का कहना है कि हमारा उद्देश्य भारत के 80 लाख कॉर्निया ब्लाइंड लोगों को आंखें दिलवाना है
अन्य सदस्यों हरप्रीत सिंह , सुखबीर सिंह राठौर, खैराती लाल चुग , रेनू जुनेजा , गुरजीत रंधावा,अमित अरोरा, ललित बिष्ट , मनमीत सिंह ,दिव्यांशु,हैरी साहू आदि भी नेत्रदान मुहिम में दिन रात जागरूकता अभियान में लगे हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952