बहेड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर 74 वें गणतंत्र दिवस पर बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान ने झंडा फहराया,

Report By : Anita Devi

   बहेड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर 74 वें गणतंत्र दिवस पर बहेड़ी विधायक (पूर्व मंत्री)  अताउर रहमान  ने झंडा फहराया, और कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था। और डॉ राजेंद्र प्रसाद  ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और भारत एक गणतंत्र देश बना। हम सभी लोगों को चाहिए कि भारत के संविधान की रक्षा करें और देश में भाईचारा बनाकर रखें। इसके साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी।


  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला सचिव ठाकुर चंद्र पाल सिंह, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान,जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, हरस्वरूप मौर्य, हाशिम अली, डा, ब्रह्मस्वरूप सागर, इरशाद अली नेता जी, पंडित प्रमोद सारस्वत, चंद्र सेन मौर्य,फैजल इस्लाम,मो. आरिफ रिछा, झम्मन लाल, प्रमोद गंगवार, शेना खां, तंजीम अहमद, मो. यूसुफ, डॉ. वकील अहमद, हाजी कफील अहमद, गुड्डू खां, नासिर लतीफ, इमरान रजा,असलम भैय्ये, शकील रज़ा फास्ट,मोहम्मद आरिफ, रहमत अली, सिराज मास्टर, डा, तसलीम कस्सार , सगीर ब्रिगेडियर, शाहिद प्रिंस, आसिफ नेताजी, अशरफ अली, तस्लीम अंसारी, अतीक अहमद, करीम सैफी, छोटे भाई, महेंद्र सक्सेना, संतोष यादव, इकबाल अंसारी, गजेंद्र यादव, तीर्थ श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शर्मा, सलीम सलमानी, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना