पीलीभीत विदेशी शराब के कार्यालय पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नियत से तानी रिवाल्वर l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l




शराब के दो व्यापारियों में हुआ झगड़ा आयुष जयसवाल पुत्र बहादुर जयसवाल निवासी शिव नगर कॉलोनी पीलीभीत अपने परिवार के साथ 13 जनवरी को रात्रि 9:00 बजे आसाम चौराहा लाडी ढाबा पर खाना खाने गए थे वहां से वापस निकलते ही प्रभात जयसवाल विदेशी शराब ठेका स्वामी ने अपने कुछ साथियों के साथ मुझे वहां रोकने की कोशिश की व मेरी गाड़ी में टक्कर मार कर भाग गए l दिनांक 14 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे मैं अपनी दुकान के काम से विदेशी शराब गोदाम कार्यालय चेक देने पहुंचा तो वहां पहले से ही विनीत जायसवाल उर्फ टोनी, प्रभात जयसवाल, बीनू जायसवाल व ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ गप्पू लाला बैठे थे । कार्यालय में मौजूद DEO, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व अन्य लोगों की मौजूदगी में इन लोगों ने मुझसे फिर गाली गलौज शुरू कर दी व मुझे जान से मारने की नियत से प्रभात जयसवाल ने मुझ पर रिवाल्वर तान दी DEO संजय कुमार व निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व अन्य लोगों ने बमुश्किल मेरी जान बचाई l यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए उक्त आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया