शिव सैनिकों ने मनाई ठाकरे साहेब व नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह जी के आदेशानुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यालय पर सभी शिवसेना पदाधिकारी और शिव सैनिकों के साथ हिंदू हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं राष्ट्र नायक नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई।। कार्यालय पर बाला साहब ठाकरे वा नेता सुभाष चंद्र बोस जी पर दीप प्रज्वलित कर कोटि-कोटि नमन किया और उसके बाद भारत माता की जय, बाला साहब ठाकरे नेता सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे के नारे गूंज कर जयंती मनाई गई तत्पशात मिठाई वितरण भी किया गया। *शैली शर्मा ने कहा* कि आज सभी शिवसैनिकों का सौभाग्य है कि हम दो महान नायकों की जयंती मना रहे हैं आजादी के अगर नेता जी राष्ट्र अध्यक्ष होते हैं तो किसी दुश्मन की देश के सामने खड़े होने की हिम्मत भी नहीं थी बाला साहब ठाकरे हिंदू धर्म के प्रबल समर्थक थे , उन्होंने शिवसेना नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी। यह पार्टी हिंदूवादी कट्टर विचारधारा का समर्थन करती है। और साथ ही *प्यारे लाल प्रजापति* ने कहा बाला साहब ठाकरे ही हिंदुओं के असली राष्ट्र नायक थे यह प्रमाण है कि संवैधानिक पद पर नहीं होते भी उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ था देश में शोक मनाया गया रात दिन जागने वाली मुंबई 2 दिन बंद रही लाखों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए आई। *शिवसेना कानूनी सलाहकार प्रवक्ता आर के शर्मा ने बताया* कि बाला साहब ठाकरे हिंदू धर्म के घोर समर्थक थे , उन्होंने किसी के दबाव में अपने धर्म के साथ समझौता नहीं किया। सदेव जीवन में स्वाभिमान के साथ अपने विचारों का पालन किया।


*भवानी सेना से राजेंद्र कौर ने कहा* कि बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति में अहम योगदान रखते हैं। उन्होंने स्वयं कभी चुनाव नहीं लड़ा किंतु राजनीति में वह अहम किरदार में थे। उन्होंने अपने नाम से नेताओं को विधानसभा और संसद तक भेजा।



कल्पना देवी ने कहा* कि बाला साहब ठाकरे हिंदू धर्म के प्रबल समर्थक थे , उन्होंने शिवसेना नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी। यह पार्टी हिंदूवादी कट्टर विचारधारा का समर्थन करती है। सभी शिवसैनिकों ने बाला साहब ठाकरे वा नेता सुभाष चंद्र बोस जी के चरण कमलों पर चलने का और गरीब असहाय व कमजोर लोगों की मदद करने का प्रण लिया। इसी के साथ आज के इस कार्यक्रम में शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति, शिवसेना कानूनी सलाहकार/ प्रवक्ता एडवोकेट आर के शर्मा, जिला मंत्री राजू मौर्य, भवानी सेना से राजेंद्र कौर, ऐडवोकेट संगीता सैनी, दर्शना कश्यप, संजू शुक्ला, रजनी, कल्पना देवी, टीना, वर्षा ठाकुर, शिवसेनिक बाबू राम, भूपराम वर्मा, अभिषेक माथुर, नेतराम राठौर, शशांक मिश्रा, नितिन गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में शिवसेनिक मौजूद रहे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना