अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत/अपर पुलिस अधीक्षक/समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

आज दिनांक 03 जनवरी 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली  पी0सी0मीना महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा /अपर पुलिस अधीक्षक डा0  पवित्र मोहन त्रिपाठी/समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण, लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण,





वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, गैंगस्टर एक्ट एवं भूमाफियाओं के विरुद्ध सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही, गौकशी के पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा एवं अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी एवं अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा, मादक पद्धार्थो एवं अवैध शराब निष्कर्षण एवं विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही, भारत-नेपाल बार्डर/एस0एस0बी0 के अधिकारियों के साथ सार्थक बातचीत एवं प्रभावी गश्त व चेकिंग तथा अवैध तस्करी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं शासन/मुख्यालय/जोनल कार्यलय से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, थानों एवं पुलिस परिसरो की साफ-सफाई, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण एवं उनके सेवा अभिलेखो को अध्यावधिक रखने  एवं जनता के साथ मधुर व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।