पीलीभीत फ्यूजन फिटनेस एवं डांस एकेडमी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ केक काटकर बच्चों ने नया साल मनाया ।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस अकैडमी में नए साल पर बच्चों ने किए रंगारंग कार्यक्रम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम योगेश गौड, सीएमओ आलोक शर्मा एवं असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट कमांडर अंकिता श्रीवास्तव रही इस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट लिटिल एंजेल स्कूल के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना एवं सुजाता अग्रवाल थे ।




आज के दिन के कार्यक्रम में चेयर डांस, सिंबा डांस, बुर्ज खलीफा, एक्टिंग डांस, हाय रामा डांस  बच्चों ने इन पांच प्रकार के डांस में प्रतिभाग किया, डांस में प्रतिभाग करने वाले बच्चे  अभय प्रताप सिंह, मेधावी शुक्ला, शौर्य कुमार, आरूष दास, प्रत्यूष दास, याशिका सिंह, गाफिया हुसैन, आर्यन राज, स्वयं भारद्वाज, महिमा सिंह, कुमकुम, आभा आदित्य, हृदयांश कुमार, राहुल गंगवार, निशा, रितिकाआर्या, रूही सिंह, अनंतिका, फारिया हुसैन, परी सिंह, हर्षा सिंह, महिमा सिंह इन सभी बच्चों की परफॉर्मेंस को देखकर उपस्थित सभी मेहमानों का दिल जीत लिया एवं स्पेशल गेस्ट ने विभिन्न पुरस्कारों से बच्चों को सम्मानित किया इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे और सारे लोगों ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया तथा केक काटकर नए साल की बधाई।  डांस कोरियोग्राफर जावेद हुसैन ने सब का अभिनंदन किया एवं नए साल की शुभकामनाएं दी , जिमनास्टिक कोच हरीकिशोर, हाशिम हुसैन एवं वैभव भारद्वाज ने बच्चों को डांस प्रैक्टिस में सहयोग किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया