"फ्लोरेंस इंटरनेशनल एकाडेमी का फ्लोरेंस क्रिकेट टूर्नामेंट मे मलिक क्लब ने अबुजर 11 टीम को मात देकर जीत हासिल की--गादरे"

मेरठ:-डाॅ जाकिर हुसैन कालोनी के हवलदार मैदान हरी का खेत में फ्लोरेंस इंटरनेशनल एकाडेमी का फ्लोरेंस क्रिकेट टूर्नामेंट मे मलिक क्लब ने अबुजर को मात देकर जीत हासिल की।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे एवं वार्ड 86 नगर निगम पार्षद पद की प्रत्याशी आयुस्मति समरीन नाज प्रिन्सिपल फ्लोरेंस इंटरनेशनल एकाडेमी ने फ्लोरेंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर मुस्लिम कालोनी मे खेेलकूू के प्रति क्रान्ति का आगाज कर इतिहास रच डाला।


बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे ने फ्लोरेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सम्मान समापन समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि बहुजन समाज को शिक्षा और स्वास्थ्य को आज सबसे ज्यादा जरूरत है। आज इस्लाम मजहब को मुस्लिम समुदाय के ही कुछ भटके हुए लोग दुनियादारी के कच्चे लालच मे समाज को दीमक की तरह बदनाम कर षड्यंत्रकारियो के षडयंत्र में शामिल होकर इस्लाम धर्म और अध्यात्म ज्ञान विज्ञान तकनीक विकास सबको बर्बाद कर रहे हैं।


फ्लोरेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिराज सैफी विशिष्ट अतिथि मंजूर अहमद, हाजी अहमद्दीन, फारूक राणा, आजाद सैफी, आस मौहम्मद, महबूब मलिक, रहीस, इकराम, आदि रहे। फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकादेमी द्वारा कप्तान शलाउद्दीन की टीम को जीतने पर 11 हजार रूपए और ट्राफी देकर सम्मानित कर अबूजर की टीम सहित सभी को सम्मानित किया।  

अबुजर 11 की टीम ने 198 रन 20 आवर मे और शलाऊ की टीम  ने मलिक क्लब ने 201 रन 17 आवर 5 बाल बनाकर मलिक क्लब ने फाइनल मैच जीत हासिल की। 25 दिसम्बर को टूर्नामेंट शुरू हुआ था। कार्यक्रम में हजारो की तादाद में दर्शकों ने नगर निगम 86 के लिए पार्षद पद की भावी प्रत्याशी समरीन नाज पत्नि राजुद्दीन गादरे को सभी जातियो के युवाओ बुजुर्गो ने भारी मतो से विजयी बनाने का भी संकल्प लिया।

मैन ऑफ द मैच इमरान मलिक, मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट जुनेद सैफी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट विकेट इमरान मलिक, लैग एम्पायर अहसान मलिक, स्ट्रेट एम्पायर शादाब, कोच नफीस मन्सूरी, कप्तान शलाउद्दीन. आरिफ मलिक,इकरामुद्दीन, इमरान, मान, नाजिम, बर्नी,सरफराज,आरिफ चवन्नी, आबिद, सुहेल गाजी, भूरा विन्नर टीम रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश