पीलीभीत शहर के समाजसेवी समाजवादी पार्टी के नेता नफीस अहमद अंसारी ने हजरत लुत्फुल्लाह शाह मियां की दरगाह पर चादर पोशी की दरगाह के सज्जादा नशीन ने नफीस अहमद अंसारी के लिए दुआ की l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

मशहूर सूफी संत हजरत लुत्फुल्लाह शाह मियां के उर्स के मुबारक मौके पर वरिष्ठ सपा नेता व चेयरमैन पद के दावेदार प्रत्याशी नफीस अहमद अंसारी ने चादर पोशी कर अकीदत पेश की। शहर के मोहल्ला पंजाबियान स्थित दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान वरिष्ठ सपा नेता नफीस अंसारी ने सपा नेताओं के काफिले के साथ चादरपोशी की और अमनो अमान की दुआ की। इस मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत नूर मियां लुत्फी ने नफीस अहमद अंसारी के दस्तारबंदी कर अपने मुल्क, सूबे व जनपद में अमनो अमान की दुआ की।




दरगाह पर इस दौरान नात, मनकबत व कव्वाली ने समा बांध दिया।चादरपोशी के दौरान वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी, सैय्यद आसिफ अली कादरी, महमूद अनवर अंसारी, अकबर अहमद अंसारी पूर्व सभासद, खुर्शीद अंसारी, नफीस खां, सैय्यद मोहसिन अली, जिया उल इस्लाम गुड्डू जावेद शम्सी, मोहतशिम शम्सी, चन्दा मामू, सै. अरसलान अली, तस्लीम शम्सी, दिलशाद मुन्ना, विरासत हुसैन, अफसर मियां सहित काफी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!