मुंबई/चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त कमाल खान के डांस स्टूडियो का उदघाटन जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने फीता काटकर किया l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

आपके अपने शहर जनपद पीलीभीत में मोतीराम चौराहा चौक बाजार में मुंबई और चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त कमाल खान द्वारा एक डांस स्टूडियो को अपनी मां के द्वारा रिवन काटकर स्टूडियो को स्टार्ट किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने बुके देकर और केक काट कर सभी के साथ शुभकामनाएं दी।


इस स्टूडियो में जुंबा एरोबिक्स, फिटनेस क्लासेस, योगा क्लासेस, डांस क्लासेस, वेडिंग एनिवर्सरी, बाकी और डांस कोरियोग्राफर कमाल खान द्वारा सिखाया जाएगा। कोरियोग्राफर कमाल खान का कहना है कि जिस तरीके से चंडीगढ़ में उन्होंने अपना स्टूडियो खोलकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई एक मुकाम हासिल किया वैसे ही वह अपने जनपद पीलीभीत में सभी लोगों के दिलों में डांस का क्रेज बनाके, डांस से सभी के दिलों में राज करेंगे और साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के हुनर को आगे टीवी शो में ले जाएंगे।। आज की इस ग्रांड ओपनिंग में शैली शर्मा, नितिन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजेश अग्रवाल उर्फ बिचले भाई, रजत वर्मा, जावेद, रेहान, दीपक चौहान, सौरव गोस्वामी, अभिषेक शुक्ला, विजय, रोहित, शीमाल आरिफ खान, महबूब खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग ने मौजूद रहे साथ ही शुभकामनाएं दी।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*