बहेड़ी के दमखोदा में सांसद वरुण गांधी ने किसान मजदूरों को किया संबोधित

  अनीता देवी 

बहेड़ी दमखोदा के जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा गरीब मजदूर और किसानों की आह खाली नहीं जाती बता दे बहेड़ी के दमखोदापहुंचे  पहुंचे पीलीभीत सीट से बीजेपी वरुण गांधी ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित किया और  जनता की शिकायतों को सुना। इस मौके पर सांसद वरुण गांधी ने रिश्वतखोरी गरीब मजदूरों को सताने वालों पर जमकर प्रहार किया।
















उन्होंने कहा कि गरीब की आह खाली नहीं जाती उन्होंने ने कहा कि हम आजाद जरूर हो गए लेकिन फिर भी हमारी जिंदगी गुलाम जैसी गुजर रही है। हमारे हाथ पैरों में हथकड़ी लगी हुई है। उन्होंने कहा मैं जब गरीब किसान बेरोजगार की आवाज उठाता हूँ तो मेरे साथ ही सांसद कहते है की आपका  राजनीतिक नुकसान हो जायेगा  तब मैंने उनसे कहा कि मैं स्वार्थी राजनीति नहीं करता।  मैं निस्वार्थ भाव  राजनीति करता हूं उन्होंने कहा कि किसी का साथ दो तो शेर का दो चूहे का नहीं।   जब जनता ने मुझे अपना बहुमूल्य वोट दिया है तो मेरी जिम्मेदारी बनती है इनकी आवाज बनू  ना के अपनी जेबे भरता रहु। जो कि दूसरे नेता कर रहे हैं वही केसर मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान पर नाराजगी जताते हुए बोले कि अगर पिछले वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान जल्द नहीं हुआ तो केसर चीनी मिल के खिलाफ बहुत जल्द सख्त कदम उठाया जाएगा। इसके साथ ही सांसद वरुण गांधी  ने भिलईया के जन सेवा केंद्र संचालक ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोडो रुपए हड़प लेने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है मैं षड्यंत्र लेप दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर आऊंगा जिसकी ग्रामीणों ने  सांसद वरुण गांधी से राशन कार्ड बनवाने  शिकायत की जिस पर सांसद वरुण गांधी ने बहेड़ी पूर्व की निरीक्षक को आड़े हाथों  लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया