स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसायटी ने ग़रीबों को लिहाफ़ वितरित किए और प्रमुख हस्तियों को किया सम्मानित।
इंस्पेक्टर राजीव चौधरी,डा.मनोज कुमार वर्मा,रईस चौधरी, अनवार अहमद नूर भी हुए सम्मानित।
स्योहारा (बिजनौर-यूपी) (अनवार अहमद नूर)
स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में यहां एमक्यू इंटर कॉलेज में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग़रीब लोगों को लिहाफ़ वितरित किए गए और क्षेत्र के समाजसेवियों,पत्रकारों और प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में स्योहारा के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव चौधरी, समाज सेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा,पत्रकार कांता प्रसाद पुष्पक, वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर,रईस चौधरी, फ़हीम अहमद सिद्दीकी, कारी नाज़िर,नजम सिद्दीकी, सहित अनेक पत्रकारगण और समाज सेवी शामिल रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर राजीव चौधरी सहित सभी मेहमानों का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर फईम अहमद व अध्यक्षता मेजर रईस चौधरी ने की।
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजीव चौधरी को संस्था की ओर से शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर डा० मनोज कुमार वर्मा, मेजर रईस चौधरी, शाहबाज जमाल, अनवार अहमद नूर, तनवीर चौधरी ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा समाज हित में अपने पास पड़ोस के ज़रूरतमंद लोगों की मदद सबसे बडा पुण्य होता है यह युवाओं का सराहनीय कार्य है जो देश व समाज हित में निरन्तर कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डा० मनोज वर्मा ने भी संस्था के सभी सदस्यो का हौंसला बढ़ाते हुये अपने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और इस तरह ज़रूरतमंदों की सेवा करते रहने की अपील की।
एमक्यू इंटर कॉलेज में हुए इस आयोजन में हाजी शाहबाज़ जमाल, असजद चौधरी, फरहा परवीन, मुस्तकीम मेम्बर, फैसल ज़ैदी, क़ारी नाज़िर, अनवार अहमद नूर, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन की सफलता में वासित अली,अयान, ज़ुबैर ज़ैदी, संजय शर्मा, शब्बू ठेकेदार, मन्सूर अली, क़मरूदीन,जीशान, डा० सौरभ आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था के संरक्षक अमीन अहमद ने समस्त सदस्यों की प्रशंसा और धन्यवाद किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952