बहेड़ी में एक शाम उर्दू अदब के नाम, साजिद जाफरी की शादी के मौके पर!

 अनीता देवी

बहेडी । अमीर बैंकट हाल में कुल हिन्द मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के अलग अलग शहरो से आये शायर व शायरात ने अपने अपने कलाम  पढ़कर वाह वाही लूटी, प्रोग्राम की शुरआत शाद पीलीभीती ने नाते पाक पढ़कर की, ! फिर गज़ल का दौर शुरू हुआ, जिसमें संभल से आये शायर इन्तखाब संभली ने शेर कहा -


 




क़यामत जैसा उसके दिल पे मंज़र टूट जाता है, 

वो जब भी वार करता है तो खंज़र टूट जाता है-

  ! जिसको सुनकर लोगो ने खूब वाह वाह की! हल्द्वानी से आये शायर अबरार मंज़र ने शेर कहा -

 स्यासी जलसे में सांसे भी रोक रख्खी थी,

 जुमे के खुतबे में बाते बना रहे हैं लोग- 

 !  नौशाद अनगढ़ ने इस शेर पर खूब तालियां बटोरी -

 नम्बर जो मांग बैठे थे इक नीलोफर से हम, 

फिर पट्टियां कराते फिरे डाक्टर से हम-  

! नैनीताल से आईं शयरा नाजिया सहरी के इस शेर को बार बार सुना गया -

 हमने वफ़ा की हर रस्म निभाई है,

 ग़म भी उठाये हैं चोट भी खाई है-  

! अहरो बिलासपुर से आये शायर नदीम फराज़ ने शेर कहा - 

 सजाले शौक़ से मुझको तू अपनी ज़ुल्फो में, 

 तमाम उम्र जो महकेगा बो गुलाब हूँ मैं

-  ! जिसे सुनकर पूरे मजमें से तालियां बजने लगी, !  अज़रा संभली ने कहा -

 रस्मे उल्फत निभाने का वादा तो कर मैं भी दुल्हन की तरहा सवर जाउंगी,

 ज़िन्दगी क्या है बस एक अहसास है तू भी मर जायेगा मैं भी मर जाउंगी-

  !  खुशबू रामपुरी ने कहा - 

चंद गुड़िया थीं वहाँ मिट्टी के खिलोने और हम,

 छोटे बच्चो को कोई काम कहाँ था पहले-  

! राशिद बाबा बरेलवी ने कहा - 

मेरी कोई दुआ कभी खाली नहीं गई चाहत तुम्हारी दिल से निकाली नहीं गई,

 कहता है मोहाफ़िज़ हूँ खवातीने हिंद का अपनी ही बीवी जिस्से संभाली नहीं गई-  

! मुशायरे की निज़ामत कर रहे शायर मोइन नवाबगंजवी ने शेर कहा - 

यह बात याद रहे ताइरो उड़ान के बाद, 

ज़मीं पे लौट के आना है आसमान के बाद- 

  !  बहेड़ी के उस्ताद शायर चमन बहेड़वी के इस शेर को खूब पसंद किया गया, - 

घड़ी की सुई को उल्टा घुमाना चाहता है, 

यह दिल पागल है बचपन का ज़माना चाहता है -

 !  अक़ील जाफरी ने कहा -  

मैंने कभी ज़मीर का सौदा नहीं किया, 

तेरे सिवा किसी को भी सजदा नहीं किया- 

 




! इसके अलावा आसिफ शेरी, नाज़िम रज़ा रिछावी ने भी कलाम पढे, मुशायरे की सदारत की हाजी आसिफ रिज़वी ने, मुशायरे के कन्वीनर रहे सलीम रहबर साहब,  9 बजे शरू हुआ मुशायरा रात 3 बजे तक चला, ठंड होने के बावजूद भी लोग देर रात तक मुशायरे का लुत्फ़ उठाते रहे  !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।