पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन पीलीभीत में समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों के साथ परिचय सम्मेलन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

आज दिनांक 11 दिसंबर 2022 को पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ0 राकेश सिंह द्वारा जनपद पीलीभीत में प्रथम आगमन पर पुलिस लाइन में गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों के साथ परिचय सम्मेलन किया गया।





इस दौरान महोदय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारियों को आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। जनता के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। महोदय ने वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही करने व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अराजक तत्वों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0  पवित्र मोहन त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*