वार्ड 234 कबीर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी हाजी जरीफ अहमद के समर्थन में हुई विजय पारक की सभा ने बदल दिए सारे समीकरण

 उत्तर पूर्वी दिल्ली के बार्ड 234 कबीर नगर से प्रत्याशी हाजी जरीफ अहमद के समर्थन में विजय पार्क में हुई जनसभा में उमड़ा जनसैलाब देखकर मतदाताओं ने कहा के हाजी जरीफ की जीत यकीनी है।


विजय पार्क में हुई जनसभा में विजय पार्क के मौजूद हजरत ने शिरकत की विजय पार्क के चौक पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने दिल्ली सरकार द्वारा मरकज के मामले में अपनाए गए रवैया को याद दिलाया और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा कोरोना बम बताए जाने के मामले को उठाते हुए कहा कि तबलीगी जमात के लोगों को जिस तरह से कोरोना बम बताया गया था आज उसका जवाब देने का मौका है और इसका जवाब वोट की शक्ल में केजरीवाल के उम्मीदवार को हरा कर दें। विजय पार्क के उभरते हुए नेता दानिश मलिक ने कहां की जो नेता हमारे उलमा ए इकराम की कदर नहीं करते हम उस पार्टी को वोट ना दें और जो हमारे मजहब और उलमा ए इकराम की कदर ना करें उसका साथ बिल्कुल ना दें।



आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए भूरे खान ने कहा कि यह वक्त है कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हाजी जरीफ अहमद को जिताने का और मुस्लिम समाज की जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने उपेक्षा की है और जो दंगों के दौरान और कोरोना काल के दौरान जो केजरीवाल सरकार का रवैया रहा है उसका जवाब वोट की शक्ल में हाजी जरीफ को हाथ के निशान पर बटन दबाकर दें। दिलशाद मलिक ने कहा कि आज विजय पार्क के अवाम ने यह दिखा दिया है कि वह पूरी तरह से  हाजी जरीफ अहमद के साथ है और खास तौर से मलिक बिरादरी ने जिस तरह से एकजुटता दिखाई है और सारी मलिक बिरादरी हाजी जरीफ अहमद का साथ दे रही है मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं और मलिक बिरादरी पूरी तरीके से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का काम करेगी। तमाम बिरादरीया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में है और मलिक बिरादरी भी इसी तरह से समर्थन कर रही है। जलसे में शामिल भीड़ को देखकर लोगों का यह कहना था कि वार्ड 234 से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ विजय होगी। इस मौके पर वार्ड 234 कबीर नगर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हाजी जरीफ अहमद ने लोगों से वादा किया कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और वार्ड की समस्याओं को हल करेंगे और तमाम लोगों के साथ मिलकर वार्ड की खुशहाली के लिए काम करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना