दीनदयाल योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत बेघर व्यक्तियों के लिए 100 लोगों के आश्रय घर के.जी.एन. कॉलोनी में बनाया गया

 Report By : Shahid Khan




दीनदयाल योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत बेघर व्यक्तियों के लिए 100 लोगों के आश्रय घर के.जी.एन. कॉलोनी में बनाया गया है, यह रैन बसेरा बड़ा ही सुंदर बना है इसके अंदर जाकर लगता है कि यह किसी होटल से कम नहीं है यहां की साफ सफाई व देखभाल के लिए भी स्टाफ नियुक्त किया गया है। लेकिन समस्या यह है कि इस सर्दी के मौसम में इस रैन बसेरा तक आम जनमानस पहुंचे कैसे मेन रोड से गलियों में होता हुआ जहां रोड पर लाइट की सुविधा भी नहीं है अंधेरा रहता है और इतना अंदर है कि शहर का रहने वाला व्यक्ति भी लोगों से पता करके पहुंच पाएगा,इसके लिए प्रशासन ने एक ई रिक्शा लगाया है जो रात 7:00 से 10:00 तक विभिन्न मार्गों पर घूमता है क्या बस इतना ही काफी है लगता है प्रशासन को इसमें और सक्रियता दिखानी पड़ेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*