थाना बरखेड़ा पुलिस द्वारा सुनार की दुकान में हुयी चोरी का माल बरामदगी करते हुये 02 लोगो को किया गिरफ्तार l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के कुशल निर्देशन मे  थानाध्यक्ष उदयवीर सिहं मय हमराही उ0नि0 विनोद कुमार राठी, हे0का0 45 हरीश शर्मा व का0 1487 रीनू कुमार, का01256 शुभम कुमार द्वारा  थाना हाजा पर  पंजीकृत मु0अ0सं0 501/2022  धारा 457/380 भादवि0 का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त गण 01. तौले पुत्र लाखन नि0 ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर  02. पप्पू उर्फ गयादीन पुत्र लालाराम नि0 ग्राम बहादुरपुर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुयी है ।


अभियुक्त गणों के कब्जे से 03 करधनी कमर की, 05 जोङी पाजेव पुरानी, 07 जोङी पाजेव नई, एक जोङा नया पंचागला, 03 टुकङा गली हुई चाँदी, 04 जोङी नई बच्चो की पाजेव, 04 जोङी नये बच्चो के कडे कुछ पाजेव के घुघरू कुल वजन लगभग 2 किलो 715 ग्राम व 4500 रूपये नगद के साथ ग्राम चिनौरा थाना निगोही के पास से समय 07.45 बजे  गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा अपने 05 अन्य साथियो के साथ थाना बरखेडा के कस्बा मे दिनांक 11 दिसंबर 22 को व थाना हाफिजगंज जनपद बरेली क्षेत्र मे दिनांक 30 नवंबर 22 को चोरी करने की घटना का जुर्म कबूल किया है। अभियुक्तगणों का शातिर चोरों का एक गिरोह है जो रेकी करके ज्वैलर्स की दुकानों में चोरी करते है।


गिरफ्तार करने वाली टीम

01. थानाध्यक्ष  उदयवीर सिह 

02. उ0नि0 विनोद कुमार राठी  

03. हे0का0 हरीशचन्द शर्मा  

04.का0 रीनू कुमार 

05.का0 शुभम कुमार 

06. प्रभारी सर्विलांस सेल  गौरव विश्वनोई मय टीम 

07. प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0  जगदीप मलिक मय टीम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल