वरुण गाँधी के पत्र लिखते ही स्वस्थ विभाग मे मचा हड़कंप

 अनीता देवी

 






बहेडी(बरेली)बुदवार को  ब्लाक दमखोदा के गाँव सिधौरा मे सात लोगो की डेंगू से मौत पर वरुण गाँधी ने जिला अधिकारी बरेली व मुख्य चिकित्सक अधिकारी बरेली  को लिखा था पत्र । पत्र लिखते ही स्वस्थ विभाग बुधवार को मुख्य चिकित्सक अधिकारी बलवीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ गाँवो किया दौरा। गाँव गुड़वारा मे घर घर जाकर लोगो से की बात व डेंगू से बचाब हेतू लोगो को दी जानकारी। वही गिरधरपुर गाँव मे भी स्वस्थ केन्द्र का किया निरीक्षण स्वस्थ केन्द्र गिरधरपुर मे गंन्दगी देखकर स्टाप की  जमकर लगाई फटकार। इसके बाद सिधौरा गाँव मे भी जाकर स्वस्थ विभाग की टीम को लोगो की जाँचकर दवाईया बटवाने के लिये डा० विभु अग्रवाल को दिया निर्देश। वही सी एम ओ के साथ वरुण गाँधी के निजी मीडिया प्रभारी ढाकन लाल गंगवार सांसद प्रतिनिधि सरदार जैल सिंह, गुरविन्द्र सिंह , अतर सिह राठौर, नईम ,शरीफ अहमद सैफी ,हसीव, नहीम खाँ, मंगल सेन, इकरार आदि लोग टीम के साथ रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*