सैय्यद अहमद अली शाह ( रह.) घेरे शरीफ जवाहरपुर वाले दादा मियाँ का उर्स शुरू
Anita Devi
सैय्यद अहमद अली शाह ( रह.) घेरे शरीफ जवाहरपुर वाले दादा मियाँ का उर्स शुरू हो गया है आज पहला कुल शरीफ हुआ जिसमे सज्जादा नशीन ज़मीर अखतर उर्फ गुड्डू मियाँ जी ने मुल्क मे अमन चैन के लिये दुआ की जवाहरपुर विशव प्रसिद्ध दरगाह है पूरे इंडिया के कोने कोने से मरीज़ो का पहुँचना शुरू हो गया है।
देहली, राजस्थान, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, उतराखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के कोने कोने से हजारो मरीज़ पहुँच चुके हैं.. आज रात को कववाली का प्रोग्राम कल सुबह 10 बजे आखिरी कुल वा बाद नमाज़ जोहर चादरों का जुलूस वा बाद नमाज़ इशा मजलिश होगी.. उसके बाद मियाँ जी मरीज़ों को फूंक लगाऐगे.. कुल शरीफ़ मे समाजवादी पार्टी बहेडी के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ एडवोकेट, अनवार मलिक, शफीक मुनीम, फारुख, जलीस सदर, आरिफ शमस, अंसार तराना, हाजी ज़फर, अभिनव अरोरा, जनक प्रसाद, लककी, फजलुररहमान,सरदार सुखविनदर, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952