पीलीभीत चाइल्डलाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बाल सुरक्षा व संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट




चाइल्डलाइन पीलीभीत द्वारा चलाए जा रहे दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 17 नवंबर 22 को स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी पीलीभीत,  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, दिनेश कुमार पी0 की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया। चाइल्डलाइन जोकि 01 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों की मदद करती है, जिसके द्वारा दिनांक 14 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य *बाल सुरक्षा एवं संरक्षण सप्ताह* मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूली बच्चों द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चन्द्र शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक  प्रतीक दहिया एवं प्रभारी निरीक्षक थाना AHTU  जगत सिंह के कलाइयों पर भी रक्षा सूत्र बांधाकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया। अधिकारीगणों ने बच्चों को उनकी सुरक्षा का बचन दिया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।