सवाल आज़मगढ़ एयरपोर्ट के नाम पर जमीन जब सरकार ने ली तो प्राइवेट कंपनी क्यों देगी विमान सेवा!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आज़मगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रही है! 2014 में ही बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी और 2014 में ही मोदी सरकार भी बनी! सरकार क्या विमान नहीं चला सकती अगर नहीं चला सकती तो एयरपोर्ट क्यों बना रही! क्या यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम पर किसानों की जमीन और मकान ढहाकर निजी कंपनियों को देने की साजिश है!

अगर नहीं तो चौधरी चरण सिंह के नाम पर बने लखनऊ एयरपोर्ट को अडानी को क्यों सौंप दिया! क्या वही धोखा आज़मगढ़ के साथ विकास के नाम पर करने की साजिश रची जा रही!

अगर नहीं तो क्यों फिर आज़मगढ़ हवाई अड्डे से विमान सेवा प्राइवेट कंपनी देगी!

राजीव यादव

जनांदोलन का राष्ट्रीय समन्वय

9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।