दरगाह आले रसूल खानकाहे वामिकिया निशातिया शाहदाना वली रोड बरेली में 77 वां सालाना उर्स ए आले रसूल वामिकिया निशातिया 12 नवंबर से शुरू होने जा रहा है|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

ताज उल औलिया हज़रत सय्यद निशात मियां का 44 वां उर्स भी 12 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा|

बरेली, दरगाह आले रसूल खानकाहे वामिकिया निशातिया पर उर्स को लेकर ख़ानकह में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें सज्जादा नशीन बदरे तरीक़त हज़रत मौलाना सय्यद असलम मियां वामिकी, डॉक्टर महमूद हुसैन वामिकी, ज़फर बेग, हाफिज अलाउद्दीन, के अलावा खानकाह के जिम्मेदार रजाकार मौजूद रहे, 

सज्जादा नशीन बदरे तरीकत हजरत मौलाना सैयद असलम मियां वामिकी ने आज उर्स का  पोस्टर जारी करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस साल सय्यदउल मशायख  आले रसूल हजरत सैयद वामिक मियां अशरफी जिलानी (र0अ0) का 77 वां और ताज उल औलिया हजरत सैयद निशात मियां का 44 वां उर्स 12 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर 2022 तक चलेगा बरोज़ पीर दिन में 1:00 बजे कुल शरीफ होगा|


उन्होंने बताया कि 12 नवंबर बारोज़ पीर सुबह 10:00 बजे उर्स का आग़ाज़ महफिले क़ुरान ख्वानी से होगी| बाद नमाजे जोहर मोहल्ला बाग अहमद अली तालाब से चादरों का जुलूस निकलेगा, जो असर मगरिब के दरमियान खानकह पहुंचेगा| चादरें पेश की जाएंगी,बदहू नजर पेश होगी| बाद नमाजे इशा महफिले सिमा ( कव्वाली) होगी, ख़ास सुल्तानउल मशायख़़ हजरत सैयद निजामुद्दीन औलिया (र0 अ0) का कुल सरीफ होगा| 10 नवंबर 2022 बरोज बुद्ध सुबह कुरान ख्वानी बाद नमाजे जोहर शहर व आसपास के गांव के अकीदत मन्दों की चादरों के आने का सिलसिला जारी रहेगा, बाद नमाजे मग़रिब आस्ताने में खानकाही  सरकारी गिलाफ़ व चादर पेश होगी और ख़ुसूस दुआ होगी, बाद नमाजे इशा महफिले सिमा शुरू होकर सुबह तक जारी रहेगी, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे|

14 नवंबर 2022 बरोज जुमेरात बाद नमाज ए फजर कुरान ख्वानी होगी, बादहू नातो मनक़बद व तक़रीर ए उल्माऐ किराये होगा, उसी दिन 1:00 बजे दिन में कुल की रस्म अदा की जाएगी, कुल के बाद लंगर ए आम होगा, मीडिया प्रभारी जावेद कुरैशी ने बताया कि उर्स के ताल्लुक से तमाम तैयारियां मुकम्मल हो रही है, बाहर से आने वाले जायरीन का क़याम व जिम्मेदारी ख़ानकह ए वामिकीया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की देखरेख में होगा| इस मौके पर चमन कुरैशी,फरहान चिश्ती,शानू वामिकी,मसद वामिकी, सरताज खां, फिरोज खां, अयाज़ हुसैन, निराले वामिकी, सय्यद जीशान वामिकी, सय्यद सिराज वामिकी, सय्यद ज़ाहिर अली, सय्यद ज़ैद अली, सय्यद अनस, आदि मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना