जमुआ की खिरिया की बाग में 5 नवम्बर को होगी महिला-किसान-मजदूर पंचायत

6 नवम्बर को हरियाणा के किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी, उत्तराखंड के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, संदीप पाण्डेय किसानों के संघर्ष में शामिल होंगे

जमुआ हरिराम (मंदुरी) आज़मगढ़ 4 नवम्बर 2022. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर गांव वालों की जमीन मकान छीनने के विरोध में 5 नवम्बर को महिला-किसान-मजदूर पंचायत का आयोजन किया जाएगा. जमीन-मकान बचाओ संयुक मोर्चा के संयोजक रामनयन यादव ने कहा कि पिछले 23 दिनों से चल रहे धरने में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भागीदारी हो रही है.




5 नवम्बर को इस धरने में वाराणसी के महिला संगठन शामिल होंगे. सिटिज़न फ़ॉर जस्टिस एंड पीस की डॉ0 मुनीज़ा रफ़ीक खान, ऐपवा की कुसुम वर्मा, गांव के लोग से अपर्णा श्रीवास्तव, रामजी यादव, घरेलू कामगार संगठन की धनशीला देवी समर्थन में आएंगी. जमीन की लूट के खिलाफ रविवार, 6 नवम्बर को जमुआ की खिरिया की बाग में आयोजित किसान पंचायत को हरियाणा, कुरुक्षेत्र के किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी, उत्तराखंड के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, संदीप पाण्डेय, कमलेश चौधरी, मान सिंह यादव, ललित त्यागी संबोधित करेंगे.

धरने के 23 वें दिन किसमती देवी, सिताबी देवी, निर्मला यादव, किसान नेता राजीव यादव, विनय कुमार उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, मुराली, सुजय उपाध्याय, लालजीत यादव, नंदलाल यादव, महेंद्र यादव, शैलेश राय, हृदय नारायण उपाध्याय, महेंद्र राय ने संबोधित किया. रामप्यारे यादव ने अध्यक्षता की.


रामनयन यादव- 9935503059

राजीव यादव- 9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।