प्रमुख व्यक्तियों को एशियन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 और बच्चों को स्कूल बैग दिए गए

प्रमुख व्यक्तियों को एशियन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 और बच्चों को स्कूल बैग दिए गए

हिरा पब्लिक स्कूल स्योहारा में ब्राइट वर्ल्ड पावरफुल हयुमन प्रोटेक्शन काउंसिल ने किया  समारोह का आयोजन 

13 वर्षीय हाफ़िज़ ए क़ुरान मोहम्मद आवेश, वरिष्ठ पत्रकार डा वीरेंद्र, शहर इमाम मौलाना कामिल सहित अनेक हस्तियां हुईं सम्मानित और स्कूली बच्चे हुए लाभान्वित 



स्योहारा (बिजनौर- यूपी)(अनवार अहमद नूर) ब्राइट वर्ल्ड पावरफुल हयुमन प्रोटेक्शन काउंसिल ने हिरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला पटवारियान स्योहारा में एक शानदार प्रोग्राम करके अपने अपने क्षेत्र की हस्तियों को एशियन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र पुष्पक वरिष्ठ पत्रकार लेखक ने की। संचालन अनवार अहमद नूर ने किया जबकि मुख्य अतिथि शहर इमाम और क़ाज़ी मौलाना कामिल साहब रहे। एशियन एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वालों में  बिजनौर ज़िला अध्यक्ष - आधुनिकीकरण शिक्षक संघ,कमरुद्दीन अंसारी, महासचिव प्रेस क्लब स्योहारा और अभी तक न्यूज़ चैनल के नजम सिद्दीकी, आधुनिकीकरण शिक्षक तनवीर अहमद चौधरी, कुरैशी फाउंडेशन स्योहारा के अध्यक्ष ज़ुबैर कुरैशी, आल इंडिया एकता फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ रईस, हिरा पब्लिक स्कूल के अध्यापक फ़रहान अहमद, स्योहारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव चौधरी, आज़ाद प्रेस क्लब स्योहारा के अध्यक्ष अमीन अहमद, समाजसेवी ज़व्वार अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता


हाजी नासिर कुरैशी, प्रेस क्लब स्योहारा के संरक्षक डॉ वीरेंद्र पुष्पक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ज़िला उपाध्यक्ष-फहीम अहमद सिद्दीकी, स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक असजद चौधरी, हिरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शीना परवीन, अध्यापिका फ़िज़ा परवीन, समाजसेवी एवं मानवतावादी डॉ मनोज वर्मा,नगर पालिका सदस्य वसीम अहमद, हाफ़िज़ ए क़ुरान -13 वर्षीय मोहम्मद अवैश , शाही इमाम और शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद कामिल और पत्रकारिता के पितामह डा वीरेंद्र पुष्पक हैं। लगभग सौ बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए जो सभी अवार्ड प्राप्त करने वालों के हाथों से दिए गए। इस अवसर पर ब्राइट वर्ल्ड पावरफुल हयुमन प्रोटेक्शन काउंसिल के साहिल कुरैशी ने समाज सेवा को अपना मिशन बताते हुए कहा कि मैं हर ज़रूरतमंद की मदद करना चाहता हूं।

काउंसिल की टीम में मौहम्मद ज़ुल्फ़िकार, मैडम इशरत जहां, मोहम्मद वसीम, मुरादाबाद के डी सी दीवान, मैडम ग़ुलफ्शां,शहज़ाद, आदि शामिल थे। इन्होंने बताया कि वह अनेक सालों से इस आईजीओ से जुड़ कर बच्चों, बड़ों, बूढ़ों और महिलाओं की सेवा कर रहे हैं जिससे उन्हें आत्मिक सुख शांति मिलता है।

अनवार अहमद नूर ने समाज सेवा को एक बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि अल्लाह भी उन्हीं की मदद करते हैं जो उसकी मख्लूक़ की मदद करते हैं। मि. नूर ने ब्राइट वर्ल्ड पावरफुल हयुमन प्रोटेक्शन काउंसिल और इनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया कि इन्होंने स्योहारा में हिरा पब्लिक स्कूल और मदरसा अनवारुल उलूम में आकर बच्चों की मदद की और यहां की प्रमुख हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया। प्रोग्राम को करने और सफल बनाने में फरहान अहमद, मोहम्मद शूएब, सलमान,अलीम,जीशान,सुहेल,कासमीन जहां,आसममीन आरा,निग़हत परवीन आदि का विशेष योगदान रहा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया