पीलीभीत थाना बिलसंडा क्षेत्र के रहने वाले एक ड्राइवर ने दिल्ली में अपने मालिक के 20 लाख रुपए उड़ाए

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

थाना बिलसंडा क्षेत्र के पवन कुमार शर्मा पुत्र श्यामाचरण शर्मा निवासी ग्राम पसगवां थाना बिलसंडा पीलीभीत दिल्ली में रहकर कारोबारी बीके सब्बरवाल के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था। दिनांक 02 नवंबर 2022 की शाम को पवन कुमार शर्मा कारोबारी बीके सब्बरवाल को मीटिंग में लेकर कनॉट प्लेस गया था, जहां गाड़ी पार्क करने के बहाने से गाड़ी में रखे 20 लाख रुपये व गाड़ी की चाबी लेकर भाग आया था, जिसके संबंध में बीके सब्बरवाल द्वारा थाना बाराखंभा रोड, दिल्ली में मुकदमा अपराध संख्या 132/22 धारा 381 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था,



जिसमें नियमानुसार दिल्ली पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त पवन शर्मा उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना बिलसंड़ा पुलिस को सूचित किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दिल्ली पुलिस व थाना बिलसंडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया व रुपयों के बारे में जानकारी करने पर काफी देर तक पुलिस को उलझाता रहा, लेकिन सख्ती से पूंछताछ करने पर उसने रुपए एक ढोलक में रखे बताया। ढोलक को तोड़कर 1800000/- रुपये बरामद किये गये तथा शेष 200000/- रुपये के बारे में बताया कि उसने रुपए खर्च कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद 18 लाख रुपए को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय की वाइट।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले