जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 द्वारा जुलूस-ए-गौसिया व गंगा स्नान पर्व के दृष्टिगत गांधी सभागार में की गयी पीस कमेटी की बैठक।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

आज  जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 द्वारा गंगा स्नान पर्व व जुलूस-ए-गौसिया को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक गांधी सभागार में की गयी। बैठक के दौरान धर्मगुरूओं द्वारा अपने क्षेत्र में साफ सफाई, विद्युत के ढीले तारों की समस्याओं से अवगत कराया गया।



अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी जुलूस व गंगा स्नान के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूस मार्ग का स्वयं भ्रमण कर लें एवं गंगा स्नान से सम्बन्धित उठे विन्दुओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें। सभी समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं नई पीढी के युवाओं को सोशल मीडिया पर बिना किसी जानकारी के किसी विषय पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने की अपील की साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था व बिना कोई नई परम्परा डाले हुये जुलूस को निर्धारित रूट से निकाले जाने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। महोदय द्वारा जुलूस एवं गंगा स्नान पर पुलिस कर्मियों द्वारा सतर्कता पूर्ण एवं भ्रमण शील रह कर ड्यूटीरत रहने के निर्देश दिये।  बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक , नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सहित सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना