सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई



कोरोना काल के चलते दो साल बाद नोएडा सेक्टर-137 में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर की होली खेलकर माता रानी को विदाई दी। सिंदूर खेला के बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर मूर्ति का विसर्जन किया गया। 9 दिन चले दुर्गा पूजा आयोजन में बबिता बिष्ट और उनके ग्रुप की ओर से शानदार डांस परफॉर्मेंस दी गई, जिसमें मौसमी, इंदु राव, पूनम, महक, रोहिणी, रीमा, रिचा, रिया, पूजा, प्राची, मिली, माही, तनुश्री ने हिस्सा लिया। ग्रुप ने अपने डांस में आध्यात्म और आधुनिकता के मेल की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे सोसाइटी और आयोजन में शामिल सभी लोगों ने पसंद किया। डांस ग्रुप की हेड बबिता बिष्ट ने कहा कि हमारी कोशिश है कि त्योहारों के मौसम में लोग भक्ति के साथ मनोरंजन से भी जुड़े, जिसके लिए डांस एक बेहतर माध्यम है। इससे लोग ना केवल सकारात्मकता महसूस करते हैं, बल्कि डांस एक दूसरे से जुड़ने का भी अच्छा जरिया साबित होता है।  

-------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले