दबंग लोगों ने मेले की सभी दुकान अपने अंडर में लेकर मेला लगाना शुरू कर दिया

 




अनीता देवी
जनपद बरेली थाना शाही से बड़ी खबर ग्राम बसावन पुर मैं 65 साल पूर्व से परमिशन पर चले आ रहे  मेले में दूसरे गांव सेवाज्वालापुर के दबंग लोगों ने मेले की सभी दुकान अपने अंडर में लेकर मेला लगाना शुरू कर दिया। बसावन पुर में पूर्व से चलते आ रहे। मेले में एक भी दुकान नहीं लग पाई है जबकि वह लोग परमिशन भी करवा चुके हैं यदि बसावन पुर के लोगों को इंसाफ नहीं मिला तो वह माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वार तक जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया