थाना बिलसण्डा पुलिस द्वारा भटकते बालक को उसके माता पिता के किया सुपुर्द

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट


आज 04 अक्टूबर 2022 को थाना बिलसंडा के पवन मोबाईल पर तैनात पुलिसकर्मियों को दैनिक गश्त के दौरान एक बालक तनिष्क सीएचसी बिलसण्डा के सामने रोता हुआ मिला, जिसकी सूचना उक्त कर्मचारी गण के द्वारा थानाध्यक्ष बिलसण्डा को दी गयी। सूचना पर पर थानाध्यक्ष बिलसंडा द्वारा उक्त बालक को लाकर खाने-पीने की वस्तुऐं देकर शान्त किया गया। बच्चा अपने माता-पिता व निवास स्थान बताने मे असमर्थ था, उक्त बालक के निवास स्थान व माता-पिता की जानकारी हेतु बालक का फोटो खींच कर थाने के डिजिटल वालन्टियर ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया तथा थाने की दो टीम व पवन मोबाइल को आस-पास के गांव में जाकर बालक के माता पिता के बारे में जानकारी करने हेतु रवाना किया गया था। तभी डिजिटल वालन्टियर ग्रुप के एक सदस्य द्वारा उक्त बालक के फोटो को देखकर पहचाना तथा तनिष्क के माता पिता को उनके घर पहुंच कर सूचित किया गया। उक्त बालक तनिष्क को उसके माता पिता की पहचान करवाने के पश्चात नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया ।


पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष अचल कुमार

का0  नितिन शहरावत

का0  संतोष कनौजिया 

म0का0 पूजा कुमारी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना