रंगो से खूब छटा बिखेरी नौनिहालों नें,आर्टमैन डॉ.ज़ाकिर हुसैन सें जानें नुक़्ते

क्रांतिधरा की इटली समकक्ष बेगम सुमरू की राजधानी सरधना चर्च नगरी को पर्यावरण धर्म समिति के तत्वधान में रंगों से नौनिहालों नें सराबोर किया। जिससे क्रांतिधरा एक बार फिर रंगीन हो गई।जिसके कारण सभी के दिल मारे खुशी के लबालब देखें गए।

        ज्ञातव्य रहें कि विगत काफी अर्से से गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर के लिए चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी जीरो पर थी।इसके लिए सरधना चर्च नगरी के सैंट जोज़फ गर्ल्स डिग्री काॅलिज में प्रतियोगियों को छटा बिखेरनें के लिए न्यौता दिया गया।जिसमें आस-पास के जनपद व निकटवर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं नें खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया। 


       सभी नें अपनी चित्रकारी का लोहा मनवाया। *विख्यात आर्टमैन डा.ज़ाकिर हुसैन* नें पर्यावरण संरक्षण को चित्रकारी में खूब सराहा तथा नुक्तो का पाठ पढ़ाया।जिन्हें चित्रकारों नें गंभीरता से लिया। प्रतियोगिता के  के प्रथम विजेता को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय *विधायक अतुल प्रधान* व *डॉ.किरण सिंह* आधुनिक साईकिल व सभी विजेताओं को पुरुस्कार देकर खुशी का इज़हार कराया। इसके अलावा पांच प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। 

       प्रतियोगिता के दौरान पर्यावरण धर्म समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष *जितेन्द्र पांचाल* व कार्यक्रम संयोजक *मनमोहन त्यागी* व *जीशान कुरैशी* व *अनिल मौर्य (मण्डलाध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ उ.प्र.),श्रीमति मोनिका शर्मा,डॉ.महेश सोम, शावेज़ अंसारी* व *प्राचार्य सिस्टर क्रिस्टीन,संयम पांचाल* आदि नें प्रतियोगिता को अपनी देखरेख में निबटवाया वहीं मंच का कुशल संचालन *शिक्षक दीपक शर्मा* नें किया।संस्था पदाधिकारियों नें प्रशासन व अन्य के सहयोग का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना