चंद्रकला* को रक्त देने के लिये अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के मुस्लिम रक्तदाताओं ने किया 62 किमी का सफर तय


 **हिन्दू बहन* को मुफ्त रक्त देकर अब्दुलमाजिद ने महानता का सुबूत दिया:ज़ाकिर हुसैन 

रिपोर्ट:फहीम खान 

आज़मगढ़,6 अक्टूबर(प्रेस नोट) *हिन्दू बहन की जान बचाने के लिये अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के ऐसाम खान और अब्दुलमजिद ने बारिश में भीगकर टोटल 62 किमी की यात्रा की*।ज्ञात हो कि सुरजनपुर ज़िला आज़मगढ़ निवासी चंद्रकला को रानी की सराय में  तत्काल  A पॉज़िटिव रक्त की आवश्यकता थी।परिवार के सदस्यों ने 413 रोगियों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) से सम्पर्क किया।जिसके तुरन्त बाद अल फ़लाह फाउंडेशन के ऐसाम खान और अब्दुलमाजिद ने बारिश में भीगते हुये रमा ब्लड बैंक पहुंचे और अपनी हिन्दू बहन चन्द्रकला के लिए मुफ्त में अब्दुलमाजिद ने रक्तदान कर अल फ़लाह फाउंडेशन की विचारधारा (धर्म,जाति से ऊपर उठकर सबकी मदद) का सुबूत पेश किया।इस अवसर पर रमा ब्लड बैंक के मुकेश कुशवाहा रोगी चन्द्रकला (निवासी सुरजनपुर,आज़मगढ़) ससुर अल फ़लाह फाउंडेशन के ऐसाम खान मौजूद रहे।इस बेहतरीन कार्य के लिये अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने अब्दुलमाजिद और ऐसाम खान को एक महान इंसान बताया और कहा कि हमें सदैव लोगों की सहायता के लिये धर्म और जाति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिये।अब्दुलमाजिद की इन महान सेवा पर अल फ़लाह फाउंडेशन के *अखिलेश मौर्या*,*राजेश गौड़*,*सियाराम सिंह*,*इनाम खान*,*फ़राज़ खान*,रहमत अली खान,समीर शेख,मामून रशीद,फैसल खान,नोमान शेख,ज़की अंसारी,सफवान खान,माज़ खान और ख़लीक़ुररह्मन आदि ने अब्दुलमाजिद और ऐसाम खान को मुबारकबाद दी और उनके कार्य को सराहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना