लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया

 *लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का  विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया 60 वार्डों का असंतुलित गठन व परिसीमन नगर पालिका परिषद अधिनियम 1916 की धारा 9 व धारा 11 के तहत 60 वार्ड /कक्ष का गठन विधी ओर संवैधानिक व्यवस्था के विरुद्ध है अवैध है?* 


लोनी नगर पालिका परिषद का विस्तार कर किया गया 60 वार्डो का गठन और असंतुलित परिसीमन लोनी नगर पालिका परिषद के निवासियों व लोनी नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किए गए गांव और उनकी कॉलोनी वासियों के साथ राजनेतिक स्वार्थ से प्रेरित धोखाधड़ी है छल है?

 लोनी नगर पालिका परिषद का विस्तार कर दर्जनों ग्राम को नगर पालिका परिषद क्षैत्र में शामिल किया गया है तथा गावों क्षेत्र में आबाद कॉलोनियों को भी शामिल  कर अविधिक तरीके से 60 वार्डों/कक्षों का गठन कर असंतुलित परिसीमन किया गया हे,जबकि नगर पालिका अधिनियम के अनुसार नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड से कम और 55 वार्डों से अधिक नहीं हो सकते हैं ?

 *नगर पालिका परिषद लोनी के 60 वार्ड/ कक्षों का गठन कर 60वार्डो में परिसीमन किस आधार और विधि के अनुसार किया गया है यह नहीं बताया गया है ?*

नगर पालिका अधिनियम 1916 के अनुसार नगर क्षेत्र के संतुलित और समग्र विकास के लिए नगर पालिका परिषद क्षेत्र को जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति के अनुसार समान रूप से विभाजित किया जाता है जिन्हे वार्ड/कक्ष कहते हैं नगर पालिका परिषद क्षत्र को सतुलित विकास को दृष्टि में रखते हुए जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार समानुपातिक आधार पर  वार्डों में विभाजित किए जाते हैं। नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 60 वार्डों का गठन और परिसीमन संतुलित नहीं है मनमाना है भेदभाव पूर्ण है नगर पालिका परिषद के पुराने वार्ड जहां बहुत छोटे जिनकी जनसंख्या व क्षत्रफल बहुत कम है जबकि नवसृजित वार्ड जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्रफल के अनुसार बहुत बड़े हैं असंतुलित है जिनकी विकास में अनदेखी होना प्रथम दृष्टा साबित है?

सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन

93502 67960

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल