पीलीभीत चेहल्लुम पर्व पर सकुशल कर्बला पहुंचे ताजिए,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट,
हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत के गम में शहर में चेहल्लुम के त्यौहार के मौके पर लोगों ने ताजिए निकाले नौगमा पकड़िया में कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत की याद में जिक्रे शहादत हुआ और चालीस वे की फातिहा हुई करबला कमेटी के द्वारा चेहल्लुम के मौके पर मोहम्मद अजीम अध्यक्ष अहबाब, मोहम्मद शम्सी सेक्रेटरी, छोटन मंसूरी, अंसार हुसैन सदस्य ने व्यवस्था बना कर देख रहे की जिस में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद के प्रदेश सचिव डॉ एन एस कादरी के साथ समस्त सदस्यों ने शिरकत दी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952