किसान सत्याग्रह आंदोलन द्वारा मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों ने की धरना स्थल पर पंचायत

 मंडोला (गाजियाबाद) मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला समेत छः गांव के किसानों द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंडोला विहार योजना के क्षेत्रीय कार्यालय     पर चल रहे धरना स्थल पर एक पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमे जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए पत्राचार , किसान नेताओं पर किए गए फर्जी मुकदमों, मांगेराम त्यागी ( कुतुबपुर मुजफ्फरनगर ) धरने पर आने के आगामी कार्यक्रम आदि विषयों पर चर्चा की गई ।






पंचायत में क्षेत्र के अलग अलग आए किसानों ने आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे किसान नेताओं संयोजक महेंद्र सिंह त्यागी,नीरज त्यागी व नवीन गुप्ता  पर गुंडा एक्ट  के अंतर्गत की गई करवाही के प्रति रोष प्रकट किया और दमनात्मक कार्यवाही को वापस लेने की मांग की ।किसानो ने कहा सर्वप्रथम किसानों पर किए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेकर सकारात्मक माहौल बनाया जाए और विजय दशमी से पहले किसानों की मांगो और समस्याओं का समाधान कराया जाए अन्यथा किसान विजय दशमी के दिन किसान सत्याग्रह आंदोलन स्थल पर दोपहर एक बजे राज्य सरकार, केंद्र सरकार व उनके सहयोगियों का पुतला दहन करके दशहरा मनाएंगे ।

आज पंचायत में मुख्य रूप से महेंद्र त्यागी,नीरज त्यागी,बॉबी त्यागी,शिवकुमार त्यागी,टेकचंद त्यागी,रामनरेश ,चरण सिंह त्यागी,पवन त्यागी ( मंडोला) , लीलू त्यागी ,उमेश त्यागी (मीरपुर) ,रमेश,सुंदर (पंचलॉक),राकेश त्यागी, विश्वास त्यागी ,सियानंद( नानू) ,चंद्रपाल व ज्ञानी बैंसला (अगरोला) ,मानसिंह ( दुग्रावली) , मंगत व सुभाष भारद्वाज (नवादा) ,ब्रजेश नोरसपुर ,सरिता ,कृष्ण,रोशनी, सग्गो, वकीला,बिमलेश,कुशुम आदि महिलाए ,अंशुल त्यागी,मोहित त्यागी,प्रवेश त्यागी,संजय त्यागी आदि सैकड़ों युवा भी मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश