मुफ्ती मासूम रजा खान ने रबी उल अव्वल शरीफ का चांद देख कर पीलीभीत शहरवासियों को मुबारकबाद दी

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट


पीलीभीत- इस्लामी साल के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल शरीफ़ का चाँद आज शाम नज़र आ गया है। मुफ़्ती ए शहर अल्लामा मासूम रज़ा ख़ान हशमती ने कहा कि रबीउल-अव्वल शरीफ़ का चांद दिख गया है उन्होंने मुसलमानों को ईद मिलाद-उल-नबी की बधाई देते हुए दुआओं से भी नवाजा और शरीयत के आदेशों का पालन करते हुए ईद मिलाद-उल-नबी की खुशियां मनाने की अपील की नाएब मुफ्ती ए शहर अल्लामा मेहरान रज़ा ख़ान हाशमती ने कहा कि खुशियों के इस मौके पर हमे अपनी खुशियो मे गरीबों, यतीमों और बेसहारो को भी शामिल करना चाहिए  हमें वह सब कुछ करना है जो इंसानियत और इस्लाम को बढ़ावा देता है गरीबों और जरूरतमंदों को अधिकतम मात्रा मे दान देना होगा ताकि वह लोग भी मोहम्मद साहब के जन्म की खुशियों मे शामिल हो सकें, उन्होने कहा कि बारहवीं शरीफ इतवार 9 अक्तूबर को होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल