जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में विद्यालय में कमियां पाये जाने पर एक अध्यापक, दो सचिव व विकासखण्ड बिलसण्डा के प्रभारी एडीओ पंचायत को किया निलम्बित।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, निर्माणाधीन छात्रावास ईंटगांव, विकासखण्ड बिलसण्डा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलसण्डा, नगर पंचायत बिलसण्डा,  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की गई और बच्चों से कहा कि पढ़ाये गये पाठों को एक बार पुनः अभ्यास कर लें। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि पिछले माह में जो भी विषय पढ़ाये गये उनका अगले माह की 01 तारीख को टेस्ट अवश्य ले ।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास के निरीक्षण के दौरान एक कक्ष में एलईडी लगी पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि अन्य कक्ष में भी एलईडी लगाई जाये तथा जनरेटर के सिलेंसर को बदला जाये। जिलाधिकारी द्वारा रसोई घर देखा गया और भोजन की गुणवत्ता देखी गई। विद्यालय में पंजीकृत छात्राओं के रजिस्टर की जांच की गई व विद्यालय में रिक्त पदो ंके सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा परिसर में झूले लगवाने के निर्देश दिये गये। 
उच्च प्राथमिक विद्यालय ईंटगांव के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, खेल रजिस्टर, पुस्तकालय की जांच की गई। हैण्डवाश हेतु लगी टंकियों में पानी न आने व शौचालय जर्जर अवस्था में पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गई। शौचालय को ठीक कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। विद्यालय में मानक के अनुरूप कार्य न पाये जाने पर वर्तमान सचिव व पूर्व सचिव पंकज शर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक सूरज पाल को निम्बलित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ निर्माणाधीन छात्रावास के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ईंट व मसाले की गुणवत्ता की जांच की गई। 


इस दौरान विधायक बीसलपुर  विवके कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रामसरन वर्मा, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, पर्यटन अधिकारी, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह