गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में abvp के छात्रों ने अनियमितताओं को लेकर प्राचार्य का किया घेराव

 बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

जिसमें नगर मंत्री योगेश रोहित राठौर ने कहा 7/9/2022 को  Bsc Ag 7th Same का रिजल्ट आया था जिसमें वच्चो के साथ  pcp के नम्वरो में भेद भाव किया गया था जो की पहले भी छात्रो के साथ हुआ था लेकिन अव वर्दास्त नही किया जायेगा 


2़  Bsc (Pcm )(zBC)का रिजल्ट जो की 27/8/2022 को आ गया था लेकिन गन्ना उत्पादक महाविद्यालय का रिजल्ट नही आया इसको लेकर प्राचार्य को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई विश्वविद्यालय का कहना था आपके कॉलेज वालो ने अभी तक प्रैक्टिकल के नंबर नहीं भेजे जिसके कारण आपका रिजल्ट नहीं आया वहीं जिला सहसयोजक प्रधुम गंगवार ने कहा ऐसे शिक्षक जो छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हों उनको तत्काल उचित कार्यवाही कर कॉलेज से निकाल देना चाहिए जिससे भविष्य में कोई शिक्षक किसी छात्र के साथ ऐसा दुर्व्यवहार न करें इन सभी मुद्दो तत्ककाल संज्ञान में लिया जाये नही तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसमें नगर विस्तारक अभिषेक दुबे अमित कुर्मी सचिन कुलदीप अमित विवेक कपिल चंदन सचिन आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे तो वहीं इस पूरे प्रकरण में प्राचार्य डॉ हरिकेश ने क्या कहा सुनिए उन्हीं की जुबानी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना