हल्द्वानी में 48 दिनों से धरने पर बैठे नर्सेज आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के 48 वें जन्मदिन पर अपने खून से लिखा अनोखा बधाई संदेश आखिर क्यों?

 मुस्तकीम अहमद मंसूरी की रिपोर्ट 




माननीय मुख्यमंत्री के नाम आंदोलनकारियों ने अपने खून से लिखा बधाई संदेश, 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपको हम बेरोजगार नर्सेज का सादर प्रणाम

युवा मुख्यमंत्री महोदय आज आप जीवन के 48वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं,अर्थात पोस्टर राजनीति के अनुसार आप  एक वर्ष और युवा हो रहे हैं

आपके जन्मदिन पर हम बाबा केदार भगवान बद्री विशाल जी से आपके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं

साथ ही न्याय देवता गोलजू महाराज से भी प्रार्थना करते हैं,यदि हम नर्सेज को न्याय आप युवा मुख्यमंत्री नहीं दिला सकते तो गोलजू महाराज आपको इस कुर्सी से जल्द हटाएं

महोदय आपको खून से पत्र लिखकर याद दिलाते हैं,हम पिछले 48 दिन से हल्द्वानी में 2621 पदों पर वर्ष वार नियुक्ति के लिए धरने पर बैठे हैं,लेकिन आप की सरकार अब तक सुध नहीं ले पाई

महोदय आपकी उम्र 48 हो गई है उससे हमें अब लग रहा है आपके कान और आंख अब कमजोर होने लगी हैं,जिस पर हमें अब भरोसा नहीं रहा

अतः हम नर्सेज की राय है तत्काल दिल्ली जाकर अपनी आंखों एवं कानों का इलाज कराएं,दिल्ली इसलिए क्योंकि देवभूमि उत्तराखंड में तो स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात बदहाल हैंआपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

भवदीय समस्त बेरोजगार नर्सेज आंदोलनकारी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह