पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता जागरूकता पकवाड़ा 2022 मनाया जा रहा है|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 




बरेली 18 सितंबर 2022, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022 तक "स्वच्छता  जागरूकता पखवाड़ा-2022" मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 18 सितंबर 2022 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल  ने इज्जतनगर मंडल के सभी शाखा अधिकारियों  तथा नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष श्री बसंत चतुर्वेदी, यूनियन पदाधिकारियों सहित रेल कर्मचारियों द्वारा  न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी, इज्जतनगर में श्रमदान कर साफ सफाई की एवं लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा सभी प्रकार के ट्रेनों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।

18 सितंबर 2022 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गयाl इस अवसर पर काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं, कासगंज एवं फर्रुखाबाद से चलने वाली ट्रेनों को यांत्रिक उपकरणों से सफाई की गई तथा रेल यात्रियों से स्वच्छता से संबंधित फीडबैक प्राप्त  की गईl अधिकांश रेल यात्रियों ने ट्रेनों में  स्वच्छता के स्तर के लिए उत्कृष्ट टिप्पणी दी l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल