जनपद पीलीभीत के चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला के छात्रों ने बदायूं में लहराया परचम 14 विधार्थियों ने जीते 23 मेडल|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए न्यूरिया से डॉक्टर इब्राहीम कुरैशी की रिपोर्ट

सरस्वती विद्या मंदिर मझोला के 14 छात्रों ने 23 मेडल जीतकर जनपद का नाम किया रौशन|


34 वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनपद बदायूं में किया गया जिसमें चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने ऊंची कूद, लंबी कूद ,बाधा दौड़, रिले दौड़ ,200 मी,400 मी,600 मी, 1600 मी,आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें से  विद्यालय की दो सगी बहनें मंजू राजपूत ने एक व भावना राजपूत ने 400 मी ,600 मी में दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी प्रकार अन्य छात्र-छात्राओं ने 12 रजत पदक तथा आठ कांस्य पदक प्राप्त किए जिनमें प्राची ,पूजा मौर्य ,ज्योति कपूर , शैवी खान, मोहम्मद अल्तमस, हरमंदीप,सोनम पाठक आदि प्रतिभागी शामिल हैंl विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामबाबू लाल जी  व सभी शिक्षकों ने सभी को मेडल पहनाकर सम्मानित कर उनको शुभकामनाएं दीं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl कार्यक्रम में सुनील जी मधुसूदन जी प्रीति ,अंकित जी रोहित जी राहुल जी गजराज जी हरि ओम जी दीपक सक्सेना जी राकेश जी दीप दीपक बाला आदि शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया