नगर विकास मंत्री एoकेo शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थियों वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश हेतु सौंपी गई चाबियां।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

जनपद पीलीभीत में दिनांक 31 अगस्त 2022 को ए. के. शर्मा मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 सरकार के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 50 लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया एवं नगर विकास विभाग की कुल 521.3 लाख के निर्माण कार्य की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। 




मंत्री जी 29 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 02 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर  मंत्री जी द्वारा जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव प्रताप सिंह की भी प्रशंसा की गई। जिलाधिकारी द्वारा कराये गये विकास/सौन्दर्यीकरण के कार्यों की  मंत्री जी द्वारा प्रशंसा की गई। 

वर्चुअल कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजीव प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत जहानाबाद, कलीनगर, न्यूरिया हुसैनपुर,  जिलाधिकारी  पुलकित खरे, उपजिलाधिकारी सदर, समस्त अधिशासी  अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जनपद पीलीभीत, परियोजना अधिकारी डूडा, शहर मिशन प्रबंधक डूडा, सीएलटीसी डूडा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना